टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रंखला का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया। यह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टी-20 सीरीज है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस के वक्त किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था, कि बल्लेबाजी के लिए यह पिच इतनी कठिन होने वाली है। मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 9 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए, इसके बाद तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने साऊथ अफ्रीका की टीम को 106 के स्कोर पर समेट लिया। अर्शदीप सिंह ने मैच में तीन विकेट झटके।
1ST T20I. India Won by 8 Wicket(s) https://t.co/yQLIMo7oG7 #INDvSA @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
वहीं टीम इंडिया को भी शुरुआत में दो झटके लगे, लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10.3 ओवर में 93 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार 33 गेंदों में 50 रन और केएल राहुल 56 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया।
#TeamIndia finish things off in style! 👌 👌
A SIX from vice-captain @klrahul to bring up his FIFTY as India take a 1-0 lead in the 3-match #INDvSA T20I series. 👏 👏 @mastercardindia | @StarSportsIndia pic.twitter.com/6Fh0APf52F
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
केएल राहुल ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तबरेज शम्सी की बॉल पर छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अगला मैच दो अक्तूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।