देश में टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। टमाटर 100 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है। मानसून के सीजन में टमाटर के अलावा कई सब्जियों की कीमतों ने भी गृहणियों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है। हालाँकि टमाटर की कीमतों ने आंध्र प्रदेश के एक किसान का भाग्य ही बदल डाला। चित्तूर जिले के किसान मुरली ने टमाटर बेचकर सिर्फ 45 दिनों में चार करोड़ रुपये कमा लिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के किसान मुरली ने अपनी टमाटर की पैदावार मदनपल्लै मंडी के अलावा पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भी भेजी थी। मुरली और उसकी पत्नी ने अप्रैल माह में करकमंडला गांव में लगभग 22 एकड़ भूमि पर टमाटर की खेती की थी। बताया जा रहा है, कि पिछले 45 दिन में उसने टमाटर के 40 हजार बाक्स बेचकर चार करोड़ रुपये का लाभ अर्जित कर लिया है। प्रत्येक बाक्स में 25 किग्रा टमाटर पैक किया जाता है।
Murali, a 48-year-old farmer from #AndhraPradesh's #Chittoor district, has hit the jackpot with his #tomato crop, earning an incredible Rs 4 crore in just over a month. https://t.co/Eivkog7ztD
— Economic Times (@EconomicTimes) July 29, 2023
मुरली ने मीडिया को जानकारी दी, कि इस बार बेहतर बिजली आपूर्ति के चलते उपज अच्छी हुई। हालांकि, टमाटर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी सबसे बड़ा बदलाव साबित हुआ। मुरली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि उन्हें बिल्कुल भी आशा नहीं थी, कि टमाटर की खेती से इतनी कमाई होगी। बता दें, इससे पहले तेलंगाना के मेडक जिले के किसान बंसुवदा महिपाल ने एक महीने में टमाटर बेचकर दो करोड़ रुपये कमाए थे।