अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के चंपावत में भारत और नेपाल बॉर्डर पर नेपाल ने भारत की लगभग पांच हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया हुआ है। जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया, कि एसएसबी ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, वन विभाग ने भी नेपाल द्वारा किये गए अतिक्रमण की रिपोर्ट उत्तराखंड शासन को रिपोर्ट भेजी है। वन विभाग के अनुसार, पिछले तीन दशकों में नेपाल द्वारा कब्जा की गई भूमि पर किए गए अतिक्रमण में पक्के निर्माण के साथ-साथ अस्थायी झोपड़ियां और दुकानें भी बना ली गई है।
Nepal has encroached 5 hectares of India's land in Champawat, Uttarakhand. SSB has sent a report to Home Ministry. pic.twitter.com/qhzfSyA7wb
— Mahboob Ahmad (@Mahboobahmad110) June 23, 2022
वन विभाग के अनुसार, चम्पावत जिले की टनकपुर शारदा रेंज से लगी भारत-नेपाल सीमा के शारदा टापू समेत ब्रह्मदेव में कई स्थानों पर नेपाल की तरफ से पिछले 30 सालों से अतिक्रमण लगातार किया जाता रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, टनकपुर के रेंजर महेश बिष्ट ने जानकारी दी, कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे भारतीय वन क्षेत्र में लगभग पांच हेक्टेयर भूमि पर नेपाल का अतिक्रमण है। उन्होंने कहा, कि वन विभाग ने भी अपने स्तर पर अतिक्रमण की रिपोर्ट उत्तराखंड शासन और भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भेज दी है।
वहीं सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के असिस्टेंट कमांडेंट अभिनव तोमर ने भारत की जमीन पर नेपाल के अतिक्रमण को लेकर कहा, कि यह अतिक्रमण हाल-फिलहाल में नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, कि नेपाल के अतिक्रमण की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेज दी गई है। इसके बाद अब सर्वे ऑफ इंडिया और सर्वे ऑफ नेपाल की टीमें ही सर्वे कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करेंगी।