तकनीक के क्षेत्र में भारत दुनिया में तेजी से आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ा रहा है। इसी क्रम में देश में 3D प्रिंटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर पहला 3D पोस्ट ऑफिस बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु स्थित इस डाकघर को 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस नाम दिया गया है। यह डाकघर बेंगलुरु के कैंब्रिज लेआउट में 1,100 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे 3डी कंक्रीट प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है, जिसमें त्रि-आयामी संरचनाएँ बनाने के लिए कंप्यूटर के जरिए डिजाइन का उपयोग करता है। इसे मात्र 23 लाख रुपए में बनाया गया है, जो पारंपरिक डाकघर भवन की लागत से लगभग 30-40 फीसदी कम है। यह अधिक तकनीक भरोसेमंद और कुदरती आपदाओं के प्रति प्रतिरोधी भी है।
केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 3डी पोस्ट ऑफिस का वीडियो साँझा करते हुए लिखा है, कि ये आत्मनिर्भर भारत की ताकत है, कि भारत का पहला 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस तैयार है। इसका नाम कैंब्रिज लेआउट पोस्ट ऑफिस रखा गया है।
The spirit of Aatmanirbhar Bharat!
🇮🇳India’s first 3D printed Post Office.📍Cambridge Layout, Bengaluru pic.twitter.com/57FQFQZZ1b
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 18, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से बनाया गया यह पोस्ट ऑफिस बेंगलुरू के कैम्ब्रिज लेआउट में स्थित है। इसका निर्माण कार्य 21 मार्च 2023 से शुरू हुआ था और 3 मई तक यह काम पूरा भी हो गया था। इसे बनाने में मात्र 44 दिन का वक्त ही लगा। इसका डिजाइन आईआईटी मद्रास ने तैयार किया है। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने 3डी कंक्रीट पेंटिंग तकनीकी का इस्तेमाल कर इसे तैयार किया है।