उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में क्रिसमस से शुरू हुआ जश्न नए साल के स्वागत तक चलेगा। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर प्रदेशभर में सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबो को 24 घंटे खुले रहने की सहूलियत दी है। श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे। गौरतलब है, कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिल स्टेशन का रुख कर रहे है। पर्यटक स्थलों पर होटलों में एडवांस बुकिंग चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियम एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के अंतर्गत पर्यटकों की आवाजाही के मद्देनजर सभी होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबा आदि को 24×7 की अवधि में खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही इन सभी प्रतिष्ठानों में दिन एवं रात्रि दोनों पालियों में सभी कर्मचारियों को कतिपय शर्तों के अधीन काम करने की भी छूट है।
श्रम सचिव द्वारा जानकारी दी गई, कि वर्तमान में नववर्ष-2024 के आगमन के अवसर पर अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से पर्यटकों की सुविधा के सभी रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा आदि के मालिकों से अपील की गई, कि वे नियमानुसार अपने-अपने रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा आदि को 24×7 की अवधि में खोलें, ताकि पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके।
बता दें, कि बुधवार (27 दिसंबर 2023) से मसूरी विंटर लाइन कॉर्निवाल भी शुरू गया है। कॉर्निवाल में स्टार नाइट के पहले दिन रात सात बजे पद्मश्री बसंती बिष्ट और रात आठ बजे लोक गायिका रेशमा शाह, रुहान भारद्वाज टाउन में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही कई अन्य रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है, तो वहीं प्रदेशभर में कई पर्यटन स्थलों, शहरों में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। नैनीताल, मसूरी और अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड में कई राज्यों के लोग पहुंच रहे हैं। इससे जाम की स्थिति बन रही है। कई किलोमीटर तक जाम लग रहा है। वहीं, होटल, होम स्टे में कमरे में नहीं मिल रहे हैं। लोग गाड़ियों में रातें तक काटने के लिए मजबूर है।