
अनंत अंबानी 140 km पैदल चलकर करेंगे भगवान द्वारकाधीश के दर्शन,(फोटो साभार: NDTV)
देश के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी इन दिनों जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक 140 किलोमीटर की पदयात्रा पर है। अनंत अंबानी पदयात्रा के दौरान प्रतिदिन 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलते हैं। लगातार पाँच दिन की पदयात्रा के दौरान वह 60 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके है।
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान अनंत अंबानी ने बताया, “पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है। यह पदयात्रा पिछले 5 दिनों से लगातार चल रही है और हम अगले दो-चार दिनों में पहुँच जाएँगे। मेरी पदयात्रा जारी है। भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें।”
#WATCH | Devbhumi Dwarka, Gujarat: Anant Ambani, Director, Reliance Industries Limited, is on a 'Padyatra' from Jamnagar to Dwarkadhish Temple
He says, "The padyatra is from our house in Jamnagar to Dwarka… It has been going on for the last 5 days and we will reach in another… pic.twitter.com/aujJyKYJDN
— ANI (@ANI) April 1, 2025
अनंत अंबानी ने अपनी पदयात्रा के दौरान युवाओं को संदेश देते हुए कहा, “मैं देश के युवाओं से कहना चाहूँगा, कि भगवान द्वारकाधीश में आस्था रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें। वह काम बिना किसी बाधा के अवश्य पूर्ण होगा और जब भगवान मौजूद हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।”
गौरतलब है, कि अनंत अंबानी की पदयात्रा की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में अनंत अपनी जेड प्लस सुरक्षा और स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ पैदल चल रहे हैं। बताया जा रहा है, कि अनंत अंबानी 10 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाएँगे। इसी क्रम में जन्मदिन से पहले अनंत अंबानी भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
इसी बीच अनंत अंबानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल, अनंत अंबानी ने अपनी पदयात्रा के दौरान एक वाहन में ले जाई जा रहीं मुर्गियों के प्राणों को बचाया। बीते मंगलवार तड़के द्वारका जिले के खंभालिया के पास मुर्गियों को ले जा रहे वाहन को अनंत अंबानी ने रोका अपने कर्मचारियों को उन्हें बचाने का निर्देश देते हुए वाहन के मालिक को पैसे देने को कहा।
250 chickens. Packed in a vehicle. Likely to be slaughtered. But then, Anant Ambani steps in.
~ He spots the truck. Stops it. Talks to the owner. Pays the price. BUYS all chickens. Sends them for care in VANTARAHe is on his way to Dwarka for his 30th birthday
pic.twitter.com/QynpGnFQsX
— The Analyzer (News Updates
) (@Indian_Analyzer) April 1, 2025
बता दें, कि अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।