राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार (25 अप्रैल 2024) को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पिछले वर्ष मार्च में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर हमले से जुड़े खालिस्तानी समर्थक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, कि ब्रिटेन के हाउंस्लो निवासी इंद्रपाल सिंह गाबा को 22 मार्च, 2023 को लंदन में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Inderpal Singh Gaba, a resident of Hounslow in the UK, has been arrested for carrying out unlawful activities during protests that took place on March 22, 2023, in London#IndianHighCommissioninLondon #London #IndianHighCommission #UnitedKingdom #NIA https://t.co/DN2FVeNXek pic.twitter.com/Lo51glvNFk
— News18 (@CNNnews18) April 25, 2024
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस मामले में एनआईए द्वारा की गई जांच से ज्ञात हुआ है, कि पिछले साल 19 और 22 मार्च को लंदन में हुईं घटनाएं भारतीय मिशनों और उसके अधिकारियों पर हमला करने की घटना एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा थी। इसमें बताया है, कि मार्च 2023 में लंदन में हुए हमले 18 मार्च 2023 को खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का प्रतिशोध था। मामले में आगे की जांच जारी है।