मुंबई में बीते शुक्रवार (31 मार्च 2023) को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह के अवसर पर नीता अंबानी ने मंच पर रघुपति राघव राजा राम गीत पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति दी। नीता अंबानी के नृत्य प्रस्तुति का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। NMACC के उद्घाटन समारोह में अंबानी परिवार के सदस्यों के अलावा देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियों ने प्रतिभाग किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्घाटन समारोह के मौके पर नीता अंबानी ने अपनी नृत्य शैली और मंचन प्रस्तुति का ऐसा अद्धभुत प्रदर्शन किया, जिससे सभागार में बैठा प्रत्येक दर्शक ‘वाह वाह’ कर उठा और उन्होंने तालियों के शोर से प्रस्तुति की जमकर सराहना की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नीता अंबानी लाल और गुलाबी रंग के भारतीय परिधान में अन्य सह-कलाकारों के साथ बेहतरीन नृत्य कर रही है।
#WATCH | Mumbai: Nita Ambani gracefully dances on 'Raghupati Raghava Raja Ram' at Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (NMACC) pic.twitter.com/ndCKYdvvj1
— ANI (@ANI) April 1, 2023
भाजपा नेता कोथापल्ली गीता ने नीता अंबानी का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, कि भगवान श्रीकृष्ण के प्रति नीता अंबानी जी की भक्ति और भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उनका समर्पण “रघुनाथ राघव राजा राम” पर उनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य द्वारा परिलक्षित हो रहा है। सनातन हिंदू धर्म के संरक्षण और प्रचार-प्रसार की दिशा में उनका कार्य प्रेरणादायक है।
Nita Ambani Ji's devotion to Lord Krishna and her passion for promoting Indian art and culture are reflected in her mesmerizing dance to "Raghunath Raghav Raja Ram."
Her work towards preserving and promoting Sanatan Hinduism is inspiring. @nmacc_india #NMACC pic.twitter.com/Fd0WpcAMc8
— Geetha Kothapalli (@Geethak_MP) April 1, 2023
कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने भी नीता अंबानी की प्रशंसा करते हुए लिखा, कि 6 साल की उम्र में भरतनाट्यम सीखना शुरू करने वाली नीता अंबानी के दिल में सदैव एक नृत्यांगना का दिल रहा है।
Starting her Bharatnatyam journey at the age of 6,Nita Ambani has always had the heart of a dancer. Watch her special performance in 'The Great Indian Musical:Civilization to Nation' exclusively choreographed for the grand launch.#NMACC #TheGreatIndianMusical#CultureAtTheCentre pic.twitter.com/pP7uIqGhO4
— VaibhaviMerchant (@VMVMVMVMVM) April 1, 2023
वहीं देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने कहा, कि उन्हें उम्मीद है, कि मुंबई के साथ ही यह सांस्कृतिक केंद्र देश के लिए भी कला का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। NMACC का निर्माण मुंबई के बाँद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में जियो वर्ल्ड गार्डन्स में किया गया है। इस भव्य समारोह में क्रिकेट, बॉलीवुड और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियों ने भाग लिया।
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर नीता अंबानी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा, कि यह कला केन्द्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक केंद्रों में से एक है। यहाँ सभी कलाओं और कलाकारों का स्वागत है। यहाँ छोटे शहरों और दूर-दराज के युवाओं को भी अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।