
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की नेक पहल,(चित्र साभार:X/@gautam_adani)
देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी आगामी 7 फरवरी को अहमदाबाद में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस विशेष अवसर पर अडानी परिवार ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। शादी समारोह से पहले ‘मंगल सेवा’ नामक कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस पहल के तहत नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी।
उद्योगपति गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करते हुए इस पहल को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, “मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है।”
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।
एक पिता के रूप में यह ‘मंगल… pic.twitter.com/tKuW2zPCUE
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 5, 2025
‘मंगल सेवा’ पहल के जरिए प्रत्येक वर्ष 500 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद अडानी परिवार देगा। शादी से पहले जीत ने ऐसे 21 दिव्यांग नव दंपतियों से मुलाकात भी की है। बता दें, कि जीत अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं।
अडानी समूह भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। 8 एयरपोर्ट का प्रबंधन और विकास फिलहाल यह कंपनी कर रही है। इसके अलावा यह कंपनी वैश्विक स्तर पर रक्षा, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर जैसे बड़े कारोबार सँभालती हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने पेन्सिलवेनिया युनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
उन्होंने वर्ष 2019 में अडानी समूह को जॉइन किया था। जीत अडानी की भावी जीवनसंगिनी दिवा शाह मशहूर हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। गौरतलब है, कि अडानी परिवार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है, कि विवाह समारोह बेहद सामान्य और पारंपरिक तरीके से आयोजित किया जायेगा।