उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोसायटी गार्ड्स के साथ अभद्रता के मामले हाल ही में बढ़ते जा रहे है। इसी बीच नोएडा के सेक्टर 121 की अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी का मामला सामने आया है। सोसायटी के गार्ड को पीटने वाली लड़कियाँ नशे में धुत बताई जा रही है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देर रात लगभग तीन बजे जब लड़कियां सोसायटी में प्रवेश कर रही थी। इनकी कार पर सोसायटी का स्टीकर ना होने पर गार्ड ने इन्हें अंदर जाने से रोक दिया। गार्ड द्वारा रोके जाने पर लड़कियों का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और गार्ड के साथ काफी देर तक वह बदसलूकी करती रही।
Another case from Noida!!
Drunk girl misbehaved with security guard in Ajnara Homes Society of Sector 121, Noida.PS: No action against this girl.
Instead the security guard is being harassed by police.
Why ?? @myogiadityanath@noidapolice pic.twitter.com/ypBD0WGoj2— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) October 8, 2022
इस दौरान, जब वहाँ मौजूद अन्य गार्ड्स ने लड़कियों को समझाने का प्रयास किया, तो वह और भड़क गईं और सोसायटी के गेट पर ही हंगामा मचाने लग गईं। यही नहीं, लड़कियों ने गार्ड को बेहद भद्दी-भद्दी गालियाँ भी दी है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़की गार्ड की कॉलर पकड़े हुए दिखाई दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों लड़कियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। हालाँकि, अब तक सिर्फ दो लड़कियों को ही गिरफ्तार कर धारा 151 के अंतर्गत चालान किया गया है, जबकि एक लड़की फरार बताई जा रही है। इस मामले में सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियाँ का कहना है, कि अजनारा होम्स सोसायटी में कुछ महिलाओं द्वारा देर रात नशे की हालत में गार्ड के साथ बदसलूकी की गई थी। शिकायत के आधार पर महिलाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
UP | The guard of a housing society was assaulted by two women after an altercation over some matter, taking cognizance of which, police got the victim's medical examination done & filed a report. Both women have been arrested and a challan issued: SM Khan, ADCP Central Noida pic.twitter.com/614ddvVMqw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 8, 2022
उल्लेखनीय है, कि बीते कुछ समय से सिक्यॉरिटी गार्ड्स के साथ कई हिंसक घटनाएँ सामने आ चुकी है। बीते माह 2 सितंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या के आरोप में शिवप्रसाद नामक साइको सीरियल किलर को गिरफ्तार किया गया। इस सीरियल किलर को सिक्यॉरिटी गार्ड्स का ड्यूटी के दौरान सोना पसंद नहीं था, इसलिए उसने 6 सिक्यॉरिटी गार्ड्स को मौत के घाट उतार दिया था।
पिछले महीने यूपी के नोएडा से ही सिक्यॉरिटी गार्ड्स के साथ अभद्रता और हिंसा की दो खबरें सामने आई थी। पहली घटना, नोएडा के फेज-3 के क्लियो काउंटी सोसायटी का है। जहाँ, महिला प्रोफेसर ने सिक्यॉरिटी गार्ड को लगातार तमाचे जड़ते हुए भद्दी-भद्दी गालियाँ दी थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।
वहीं इस घटना से ठीक कुछ दिन पहले ही जेपी विशटाउन सोसाइटी में गार्ड ने गेट खोलने में थोड़ा सा विलंब किया, तो नशे में धुत्त एक महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को भद्दी गालियां बकी, और जब इससे भी महिला का मन नहीं भरा, तो उसने गार्ड के साथ हाथापाई करने का प्रयास भी किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बवाल मच गया। इसके बाद पुलिस ने गालीबाज महिला पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। आरोपी महिला पेशे से वकील थी।