यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। पिछले साल 8 नवंबर को रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल में एफआईआर दर्ज की गई थी। फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई थी, कि जिस जहर का नमूना लैब भेजा गया था, वह कोबरा सांप का ही था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रविवार (17 मार्च 2024) को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान संतोषजनक उत्तर न मिलने पर एल्विश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस एल्विश को गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल लेकर गई और उनका स्वास्थ्य परिक्षण कराया। नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया, कि पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
VIDEO | Youtuber Elvish Yadav leaves Greater Noida’s Surajpur court after being produced in a Wildlife Protection Act case. He has been sent to 14-day judicial custody.#elvishyadav pic.twitter.com/7eHb6UrDAt
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2024
बता दें कि, बीते साल 8 नवंबर 2023 को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी के दौरान सांपो के जहर के इस्तेमाल के मामले में सेक्टर-49 में एफआईआर दर्ज की थी। हालाँकि अब इस मामले की जांच कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस कर रही है। इस मामले में बीजेपी सांसद मेनका गाँधी के संगठन द्वारा भी दखल दिया था और एल्विश के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में एल्विश यादव का नाम सामने आया था।
गौरतलब है, कि पीपल फॉर एनिमल के मेंबर गौरव गुप्ता ने पिछले साल 2 नवंबर 2023 को सेक्टर-51 में एक स्टिंग किया था। मौके पर पुलिस ने दिल्ली के चार सपेरों और एक संदिग्ध को रंगे हाथ पकड़ा था। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मौके से नौ सांप बरामद हुए थे। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमुही सांप और एक घोड़ा पछाड़ शामिल थे। एक डिब्बी में 20 एमएल स्नेक वेनम मिला था।
नोएडा पुलिस ने गौरव गुप्ता की शिकायत पर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। रेव पार्टी से बरामद सांप का मेडिकल परीक्षण वन विभाग से कराया गया था, तो ज्ञात हुआ, कि सांपों की विषग्रंथि निकाली जा चुकी थी। फिर दो कोबरा संपेरों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने फरीदाबाद से बरामद किए थे। गौरव गुप्ता का आरोप था, कि एल्विश यादव सांपों के साथ वीडियो भी शूट करवाता है।