क्रिकेट मैचों के दौरान अक्सर मैदान पर आपने गेंदबाज को गेंद पर थूक लगाते हुए देखा होगा, लेकिन अब नए नियम के तहत गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार (9 मार्च 2022) को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने नए नियमों की घोषणा की है। इसके साथ ही मांकडिंग को भी रनआउट की श्रेणी में लाया गया है। एमसीसी के ये नियम इसी वर्ष अक्टूबर 2022 से मैदान में लागू हो जाएँगे।
Here are some major Cricket Law changes made by the MCC which will be effective from 1st October 2022.
What do you think of these changes? ?#CricketTwitter pic.twitter.com/R8jmH4NIMW
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2022
थूक लगाने से गेंद की स्विंग पर कोई असर नहीं
क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर आपने देखा होगा, कि मैदान पर गेंदबाज बॉल को चमकाने और चिकना करने के लिए उस पर अपना थूक लगाते थे। लेकिन अब नए नियम के मुताबिक अब कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाएगा। एमसीसी को शोध के दौरान यह ज्ञात हुआ, कि बॉल पर थूक लगाने से बॉलर की स्विंग पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है।
मांकडिंग रन आउट की श्रेणी में
एमसीसी के नए नियम 38 के अनुसार, अब मांकडिंग को रन आउट की श्रेणी में रखा जाएगा। दरअसल, जब मैदान पर गेंदबाज के गेंद फेंकने के दौरान नॉन स्ट्राइकिंग पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज से बाहर आ जाता है, तो सतर्क गेंदबाज गेंद रोककर उसे रन आउट कर देता है। इसी प्रक्रिया को मांकडिंग कहा जाता है। इस व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ माना जाता रहा है।
In the new MCC Laws, effective October 1, a new batter will be on strike following a caught dismissal even if the previous batter had crossed in the middle before the catch was taken.
Good decision? pic.twitter.com/7AHdKUDlc9
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 8, 2022
एमसीसी के नए प्रावधानों के अनुसार, डेड बॉल के नियमों में बदलाव करते हुए, मैच के दौरान किसी व्यक्ति, वस्तु या फिर जानवर या किसी को भी कोई चोट लगती है, तो वो बॉल को डेड बॉल माना जायेगा। इसके अलावा नियम 21.4 के तहत अगर कोई गेंदबाज अपनी बॉल फेंकने से पहले स्ट्राइकर को रन आउट करने की कोशिश करेगा, तो ये डेड बॉल होगी। जबकि इसके पहले तक इसे ‘नो बॉल’ की श्रेणी में रखा जाता था। अगर मैदान पर फील्डिंग साइड का कोई गेंदबाज गलत आचरण करता है, तो नए नियम के अनुसार पेनल्टी के तौर पर बल्लेबाज को 5 रन अतिरिक्त दिए जाएँगे। इससे पहले इसे डेड बॉल कह दिया जाता था।
An interesting change in MCC's laws of cricket which will have an impact on the IPL.
When a batter is out caught, the new batter shall come in at the end the striker was at. Any attempt to cross over while a catch is being taken will have no impact.— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) March 9, 2022
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के लॉ-18 के अंतर्गत यदि कोई खिलाड़ी आउट हो जाता है, तो उसके बाद मैदान पर आने वाला खिलाड़ी ही स्ट्राइक लेगा। चाहे आउट होने से पहले ही खिलाड़ी स्ट्राइक पर हो। बता दें, इससे पहले कैच आउट होने से पहले अगर बल्लेबाज बालिंग एँड पर पहुँच जाता था, तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक नहीं लेता था। वहीं बल्लेबाजों पर लगाम कसने के लिए एमसीसी ने कहा है, कि नए नियम के तहत जहाँ बल्लेबाज खड़ा होगा वहीं से वाइड माना जाएगा। दरअसल कई बल्लेबाज गेंदबाज को कन्फ्यूज करने के लिए क्रीज के चारों तरफ घूमकर बल्लेबाजी करते है।