प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले वर्ष सामने आए पोर्न रैकेट के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कथित कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके बाद राज कुंद्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। बताया जा रहा है, कि राज कुंद्रा के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) के अंतर्गत तहत मामला दर्ज किया है। बता दें, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में राज कुंद्रा को पिछले साल 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
ED files money laundering case against Raj Kundra for producing pornography films
Read @ANI Story | https://t.co/mdDdm28HSv#RajKundra #MoneyLaundering #HotshotsApp pic.twitter.com/rq9Q08PzqP
— ANI Digital (@ani_digital) May 19, 2022
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जुलाई 2021 में राजकुंद्रा को गिरफ्तार करने से पहले मुंबई पुलिस ने फरवरी में इस मामले में पांच आरोपितों को हिरासत में लिया था। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर आरोप था, कि आरोपी अश्लील फिल्मो का निर्माण करते थे, इंडस्ट्री में नई लड़कियों को फिल्मों और वेब सीरीज में काम दिलाने का वादा करके झांसा देते थे। राज कुंद्रा ने कई नई मॉडल्स और एक्टरों से फिल्मों में रोल दिलाने का झांसा देकर उनसे पॉर्न फिल्में में अनैतिक काम करवाए। इन फिल्मों की शूटिंग मड द्वीप और मलाड में अक्सा के पास किराए के बंगलों या अपार्टमेंट में हुआ करती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटिंग के दौरान आरोपी अभिनेत्रियों से अलग स्क्रिप्ट के लिए शूटिंग करने के लिए कहते थे और उन्हें अश्लील और नग्न सीन शूट करने के लिए दवाब डालते थे। यदि कोई अभिनेत्री मना करती थी, तो कथित तौर पर उन्हें धमकाया जाता था और उनसे शूटिंग पर हुआ कथित खर्चा भी मांगा जाता था। आरोप है, कि इन न्यूड क्लिप को एक ऐप पर अपलोड किया जाता था। ये ऐप सब्सक्रिप्शन-आधारित थे, और सब्सक्राइबर्स को पोर्न देखने के लिए निश्चित रकम देनी पड़ती थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने ‘Hotshots’ एप के जरिए पोर्न वीडियो बनाने और उसको पब्लिश करने के मामले में राज कुंद्रा का नाम ‘प्रमुख साजिशकर्ता’ के रूप में उल्लेखित किया था। पुलिस के अनुसार, राज कुंद्रा ने वर्ष 2019 में अपने ऐप ‘हॉटशॉट्स’ को 25,000 डॉलर (18,65,410 रुपए) में बेच दिया था। हालाँकि ये सिर्फ पुलिस को गुमराह करने के लिए किया गया था। पुलिस को जाँच में पता लगा, कि ऐप को बेचने के बाद भी आरोपित कथित तौर पर मुंबई से इसे नियंत्रित कर रहे थे। पोर्न वीडियोज के लिए कुंद्रा ही सामग्री उपलब्ध करवाता था। राज कुंद्रा अपने वियान इंडस्ट्रीज के कार्यालय से ब्रिटेन की फर्म को कंट्रोल किया था।
मुंबई पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा इस पोर्न रैकेट को बेहद सुनियोजित ढंग से नियंत्रित कर रहा था। इस अवैध धंधे से फायदा कमाने के लिए राज कुंद्रा पेशेवर तरीके से रणनीति बनाकर काम कर रहा था। पीड़ित अभिनेत्रियों से पूछताछ के दौरान पता चला था, कि राज कुंद्रा सेक्सुअल अभिनय की लाइव स्ट्रीमिंग को धन कमाने का सबसे उत्तम विकल्प मानकर चल रहा था, और इसी में अपना उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा था। राज कुंद्रा की योजना थी, कि वो इस अनैतिक धंधे को मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) जैसा बड़ा और भव्य बनाएगा।