नूंह में भड़की हिंसा की आग में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है। स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते इलाके में कर्फ्यू जारी है, जबकि आसपास के शहरों में धारा 144 लागू की गई है। दंगाइयों की धरपकड़ और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस फोर्स की 20-20 कंपनियों की तैनाती की गई है। इसी बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है, कि उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, कि अभी हमारे पास 20 केंद्रीय बलों की कंपनियां है। इनमें 14 नूंह, पलवल 3, फरीदाबाद 2 और एक गुरुग्राम में तैनात है। केंद्र से तीन पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां और मांगी गई है। नूंह में एक आईआरबी बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, कि हमने एक कानून बनाया है, जिसके तहत हिंसा के दौरान जिन लोगों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी होंगे। नूंह हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले दंगाइयों से नुकसान की वसूली की जाएगी। निजी संपत्ति के लिए भी हम कहेंगे, कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए, जो इसके लिए जिम्मेदार है।
#WATCH हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। इसलिए, हम सार्वजनिक… pic.twitter.com/uvDTDig1Wg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
मुख्यमंत्री खट्टर ने आगे कहा, कि एक सामाजिक यात्रा जो प्रत्येक वर्ष निकलती है, जिसके ऊपर कुछ उपद्रवियों ने पूरी प्लानिंग के तहत आक्रमण किया। जिसमें पुलिस को भी निशाना बनाया गया है। सुनियोजित और षड्यंत्र पूर्ण तरीके से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ संकेत करती है।
नूंह में भड़की हिंसा को लेकर सीएम खट्टर ने कहा,’ सबकी सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती है। पुलिस, आर्मी की गारंटी कोई नहीं ले सकता। हम हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकते है।’ मुख्यमंत्री ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा, देश की आबादी 130 करोड़ है जिसमें से 2.7 करोड़ हरियाणा की है जबकि पुलिसकर्मी 60 लाख के करीब है, तो ऐसे में हर किसी की सुरक्षा कैसे होगी। सीएम ने दोनों पक्षो से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।