भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड किए जाने के बाद रविवार (5 जून 2022) को दिल्ली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने क्षमा माँग ली है। नूपुर शर्मा ने कहा, कि बीते कुछ दिनों से भगवान शिव को लेकर आपत्तिजनक टिप्प्णी की जा रही थी और इस वजह से आवेश में आकर उनके मुँह से कुछ गलत निकल गया हो, तो वे अपने शब्द वापस लेती है।
नूपुर शर्मा ने शोशल मिडिया में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहाँ मेरे आराध्य शिव जी का लगातार अपमान किया जा रहा था। मेरे सामने यह कहा जा रहा था, कि वह शिवलिंग नहीं फव्वारा है, और दिल्ली के हर फुटपाथ पर ऐसे शिवलिंग पाए जाते है। जाओ जा के पूजा करके आओ। मेरे सामने बार-बार इस तरह से शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और रोष में आकर मैंने कुछ कह दिया। अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है, तो मैं अपने शब्दों को वापिस लेती हूँ। मेरी मंशा किसी को भी कष्ट पहुँचाने की कभी नहीं रही।”
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भाजपा से निकाले जाने के बाद बीजेपी के पूर्व नेता नवीन जिंदल ने कहा है, कि उनकी टिप्पणियों का इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कभी नहीं था।
Naveen Kumar Jindal, expelled from BJP for allegedly expressing views on social media that vitiate communal harmony, says his remarks were not aimed at hurting religious sentiments of any community
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2022
उल्लेखनीय है, कि रविवार (5 जून 2022) भाजपा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया। भाजपा ने कहा गया, कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है, और यह उस विचारधारा के विरुद्ध है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान या फिर नीचा दिखाती है।
भाजपा ने नूपुर शर्मा के विषय में कहा, कि उन्होंने पार्टी के संविधान का उल्लंघन करने वाले विभिन्न मामलों पर पार्टी के विपरीत विचार व्यक्त किए है। हालाँकि इस सम्बन्ध में पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं है, लेकिन कयास लगाए जा रहा है, कि नूपुर शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई टाइम्स नाउ न्यूज चैनल पर एक बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनके बयान के संदर्भ में की गई है।