फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War)’ गुरुवार (28 सितंबर, 2023) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही। सिनेमाघरों में प्रदर्शन से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। गौरतलब है, कि इस कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता नूपुर शर्मा भी एक लंबे वक्त बाद नजर आई।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में ‘द वैक्सीन वॉर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद विवेक अग्निहोत्री ने नूपुर शर्मा को मंच पर आमंत्रित किया। ‘द कश्मीर फाइल’ के निर्देशक ने इस मौके पर कहा, “मुझे पता है, कि यह फिल्म विज्ञान को लेकर है। मैं इसे राजनीतिक नहीं बनाना चाहता, लेकिन, मैंने नूपुर को मंच पर इसलिए बुलाया है, क्योंकि उन्होंने बहुत सारी लड़कियों और भारतीयों को प्रोत्साहित किया है। वह आधुनिक भारत की साहसी महिला का प्रतीक है।”
Thank you #NupurSharma for being such an inspiration for young girls. Nobody can stop you when you have millions of brothers fighting for you. pic.twitter.com/QlG6922BPW
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 25, 2023
फिल्म की स्क्रीनिंग में मौजूद नूपुर शर्मा ने ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “मुझे आप सभी को धन्यवाद देना है। आप सभी की वजह से हम भारतीय आज भी जिंदा हैं। मैं आपको अपने दिल की गहराई से धन्यवाद देती हूँ। Bharat Can Do It.”
Bharat Mata ki Jai, India can do it –
Nupur Sharma at the premier show of #TheVaccineWar in Delhi pic.twitter.com/FULydJwzww— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 24, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट पर पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने स्क्रीनिंग में मौजूद नूपुर शर्मा को देखकर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “आज ‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म की स्क्रीनिंग में नूपुर शर्मा को गेस्ट के रूप में देखकर सुखद आश्चर्य हुआ। कोरोना वैक्सीन पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म और नूपुर शर्मा को उनके द्वारा आमंत्रित किया जाना बेहद शानदार था। नूपुर ने बताया, कि वह एक साल से अधिक समय के बाद थिएटर आई है।”
At the screening of #TheVaccineWar film today, was pleasantly surprised to see @NupurSharmaBJP as a guest@vivekagnihotri’s film on the battle for Covaxin is courageous, and so was his invitation to Nupur, who shared that it was her first theatre experience in more than a year.… pic.twitter.com/WhIOA3iePi
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) September 24, 2023
बता दें, कि मई 2022 में भगवान शिव की नगरी काशी स्थित ज्ञानवापी ढाँचे को लेकर एक टीवी डिबेट के दौरान तस्लीम अहमद रहमानी अनेकों बार सनातन के प्रतीक चिन्हों को लेकर भद्दे कमेंट कर रहा था। बार-बार हिंदू देवी-देवताओं के अपमान से क्षुब्ध BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने रहमानी को जवाब देते हुए पूछा, कि यदि इस्लामिक किताबों में जिन चीजों का उल्लेख किया गया है। अगर वह सब यहाँ कह दें, तो उन्हें कैसा लगेगा?
इस टीवी डिबेट की क्लिप को ‘ऑल्ट न्यूज’ के संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने रहमानी के बयान को काटकर सिर्फ नूपुर शर्मा के बयान को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस क्लिप के साथ उसने कथित दावा किया था, कि वह पैंगबर मुहम्मद का अपमान कर रही थी। इसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथीयों ने नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य कई प्रकार की धमकियां दी थी। इसके बाद कुछ स्थानों पर दंगे की खबरें भी सामने आई थी।
मामले पर संज्ञान लेते हुए भाजपा संगठन ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही देशभर में नूपुर के खिलाफ कई शहरो में FIR भी दर्ज हुई थी। यही नहीं, नूपुर शर्मा का समर्थन करने को लेकर कन्हैया लाल और उमेश कोल्हे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। वहीं जिहादियों की धमकियों के कारण नूपुर शर्मा आज भी अज्ञात स्थान में रहने को मजबूर है।