ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ी ट्रेन हादसे की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बहनागा स्टेशन के पास चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। दुर्घटना स्थल पर तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें पहुंच गई है। सीपीआरओ दक्षिण रेलवे ने बताया, कि ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, दस से ज्यादा यात्री घायल बताये जा रहे है। शुक्रवार (2 जून 2023) की शाम को हुए इस ट्रेन हादसे के दौरान टक्कर इतनी भीषण थी, कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोमंडल की 4 बोगियां पटरी से उतर गई है।
#WATCH ओडिशा: चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। pic.twitter.com/biCwTPw3Jw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रेल दुर्घटना शुक्रवार शाम लगभग 6:51 बजे घटित हुई है। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। प्राथमिक सूचना के अनुसार, कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है, जिससे पता चलता है, कि ट्रेन की रफ्तार काफी ज्यादा थी। ट्रेन हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन एक ही लाइन पर दोनों ट्रेनें कैसे आ गई थी। इसकी छानबीन की जा रही है।