कॉमिक किरदारों पर आधारित कई लोकप्रिय फिल्में बना चुके मार्वल स्टूडियोज की अगली फिल्म ‘ब्लैक पैंथर-वकांडा फॉरएवर’ अगले महीने दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। भारत में भी यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज होगी। उल्लेखनीय है, कि मार्वल स्टूडियोज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा भी नजर आएंगे।
गौरतलब है, कि ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अब तक नीरज चोपड़ा कुछ विज्ञापनों में नजर आ चुके है, लेकिन इस बार फिल्मी पर्दे पर वह नई पारी खेलने के लिए तैयार है। मार्वल स्टूडियोज के सुपर हीरो सीरीज वाली ‘ब्लैक पैंथर फिल्म से नीरज चोपड़ा का नाम जुड़ने से दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।
@Neeraj_chopra1 @Marvel_India#Wakandaforever https://t.co/MtISmLQU8o
— Disney+ Hotstar Tamil (@disneyplusHSTam) October 28, 2022
नीरज चोपड़ा इस बारे में कहते है, कि “ब्लैक पैंथर योद्धा के बारे में है, एक नायक जो लड़ने के लिए सब कुछ करने को तैयार है। अपने लोगों और अपने देश के लिए। एक एथलीट के रूप में, भारत का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए सबसे बड़ा अवसर है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देते हैं और अंत तक लड़ते है।
उन्होंने कहा, कि “मैं वास्तव में बेहद खुश हूँ, कि मैं इस यात्रा का हिस्सा बन सकता हूँ, और ब्लैक पैंथर की तरह, मैं दुनिया भर के लोगों को अपने सपनों को कभी न छोड़ने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करता हूँ। मार्वल का बहुत बड़ा प्रशंसक होने के नाते, मैं फिल्म देखने और वकांडा की नई यात्रा की खोज करने का इंतजार नहीं कर सकता!”
बता दें, ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर का निर्देशन रायन कूगलर ने किया है। वहीं केविन फीज और नेट मूर ने इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की जाएगी। ब्लैक पैंथर शृंखला की पहली फिल्म का 2018 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने दुनियाभर में काफी कमाई की थी।
गौरतलब है, कि पहली फिल्म में चैडविक बोसमैन ने वकांडा के राजा टीचला की भूमिका निभाई थी। अभिनेता चैडविक का 2020 में निधन हो गया था। यह किरदार पहली बार मारवल की फिल्म कैप्टन अमेरिका- सिविल वॉर में नजर आया था। इसके बाद एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में थैनोस के विरुद्ध युद्ध में ब्लैक पैंथर और वकांडा के लड़ाकों ने साथ दिया था।