दिल्ली पुलिस इन दिनों 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के मामले में ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को खोज रही है। जानकारी के लिए बता दे, राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो समूह में मारपीट की घटना के दौरान पांच पहलवान बेहद गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान सागर धनखड़ का निधन हो गया था।
पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन सागर धनखड़ के क़त्ल के मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का नाम भी सामने आ रहा है। दिल्ली पुलिस की जांच पड़ताल में पहलवान सुशील कुमार का नाम सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार सहित दो अन्य पहलवानों के घर छापेमारी की गई है। हरियाणा रोहतक के बखेता गांव के मूल निवासी मृतक सागर धनखड़ अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले चुके थे। मृतक सागर धनखड़ के पिता दिल्ली पुलिस में बेगमपुरा थाने में हवलदार के पद पर तैनात है।
गौरतलब है,कि दिल्ली के मॉडल टाउन क्षेत्र में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में मंगलवार देर रात 20 बदमाशों के गुट ने देश के नौजवान अंतरराष्ट्रीय पहलवान सागर धनखड़ पीट पीट कर अधमरा कर दिया था जिसके बाद अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी थी। इस पूरे प्रकरण में पहलवान सुशील कुमार एवं उसके साथियो के विरुद्ध मर्डर की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी सुशील कुमार और उसके करीबियों की तलाश में दिल्ली पुलिस लगातार दबिश से रही है।
बताया जा रहा है, पहलवान सुशील कुमार के मोबाइल की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। हत्या के आरोप में फरार पहलवान सुशील कुमार के सम्बन्ध विगत कई वर्षो से सुंदर भाटी, काला जठेड़ी व लारेंस बिश्नोई जैसे कुख्यात अपराधियों से रहे है। पहलवान सुशील कुमार ने इससे पूर्व में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहलवान प्रवीण राना को एक विवाद के चलते गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मारपीट के इस मामले में सुशील कुमार और उसके करीबियों पर आइपी एस्टेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। कुछ वर्ष पहले सुशील कुमार द्वारा लिए गए दिल्ली के अधिकतर टोल की वसूली का जिम्मा उसने अपने गैंगस्टर साथियो को सौंपी थी।