अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘OMG 2’ का टीजर ‘Viacom 18 Studios’ ने मंगलवार (11 जुलाई 2023) को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। ये फिल्म 2012 में आई ‘OMG – Oh My God!’ का दूसरा भाग बताई जा रही है। पहले भाग का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था, जबकि इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी अमित राय के हाथों में सौंपी गई है। बता दें, अमित राय 2010 में ‘रोड टू संगम’ फिल्म के निर्देशन के लिए सुर्खिया और एक दर्जन से भी अधिक अवॉर्ड्स बटोर चुके है।
‘OMG 2’ के टीजर में शुरुआत में आवाज गूँजती है – “ईश्वर है या नहीं, इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है, पर भगवान अपने बनाए हुए बन्दों में कभी भेद नहीं करता – फिर चाहे वो नास्तिक कांजीलाल मेहता हो या आस्तिक कांतिशरण मुद्गल।” इस सीन के बैकग्राउंड में भगवान शिव के स्तोत्र की पंक्तियाँ ‘ॐ अथात्मानं शिवात्मानं श्री रुद्ररुपं ध्यायेत्’ बजती हुई सुनाई देती है। इसके बाद अक्षय कुमार की एंट्री नदी में स्नान करते हुए होती है।
AKSHAY KUMAR: ‘OMG 2’ TEASER ARRIVES… Team #OMG2 – featuring #AkshayKumar, #PankajTripathi and #YamiGautam – unveils #OMG2Teaser… Directed by #AmitRai. pic.twitter.com/l4IdJTbEMW
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2023
फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों द्वारा बताया जा रहा है, कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे, जिस प्रकार फिल्म के पहले भाग में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी। टीजर के अंतिम दृश्य में नंदी बैल को भी दिखाया गया है। टीजर को लेकर दर्शको की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। ‘ओएमजी 2’ के टीजर ने फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है। बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
That nandi after Mahadev 🔥🙏
Just wow!! Har Har Mahadev 🙏#OMG2 #OMG2Teaser pic.twitter.com/W5l1mM5ls9— Wellu (@Wellutwt) July 11, 2023
एक यूजर ने सवाल उठाया, कि ट्रेन से निकलने वाले गंदे पानी से शिव जी का अभिषेक कैसे हो सकता है? तो कई लोगों ने भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार के किरदार की सराहना की। किसी ने गंगा नदी में उनकी एंट्री की तारीफ़ की, तो किसी ने पूछा कि वो गंगा में थूकते क्यों दिखाई दे रहे हैं? अक्षय कुमार के प्रशंसक इस टीजर को बेहद पसंद कर रहे है और उनकी एंट्री सीन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।