स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रातः सबसे पहले सीएम आवास में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद सीएम पुष्कर धामी ने देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में प्रदेश के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा, कि जल्द ही हिमालयी राज्यों के लिए उत्तराखंड विकास का एक माडल बनेगा।
आज परेड ग्राउंड, देहरादून में 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मैंने उत्तराखण्ड राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को नमन किया एवं प्रदेश की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। pic.twitter.com/NxR9WuZbx2
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य और अर्धसैन्य बलों के शहीद जवानों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा, कि आज जो हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है, वह स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों के त्याग और बलिदान का ही प्रतिफल है। सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राष्ट्र में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। देश के घर-घर में फहराता तिरंगा विश्व को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश दे रहा है। सीएम धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव किसी से छुपा नहीं है। पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार ने एक लाख 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं उत्तराखंड के लिए स्वीकृत की है। उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार इकोनामी और इकोलाजी में संतुलन बनाते हुए विकास का रोडमैप तैयार कर रही है।
"प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव किसी से छुपा नहीं है। पिछले 8 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई है" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/uwgFRaZkGP
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 15, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड और केंद्र सरकार आपस में समन्वय बनाकर 2025 तक उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ एवं आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। उत्तराखंड के विकास का रोडमैप जिस प्रकार से किया जा रहा है, वह आगामी भविष्य में हिमालयी राज्यों के लिए भी एक माडल अवश्य बनेगा।
सीएम धामी ने कहा, कि हमने अपने वादे के अनुसार, समान नागरिक संहिता के लिये कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी की तीन अहम बैठकें भी हो चुकी है। उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर भी कार्य कर रही है। सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखण्ड देवभूमि ही नहीं, वीरभूमि भी है। देहरादून में भव्य सैन्य धाम की स्थापना की जा रही है।
"उत्तराखण्ड देवभूमि ही नहीं वीरभूमि भी है देहरादून में भव्य सैन्य धाम की स्थापना की जा रही है। हमारी सरकार शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित कर रही है": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/gz5N56CfUd
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 15, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि राज्य सरकार शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित कर रही है। उत्तराखण्ड राज्य के वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान में बढ़ोतरी की गई है। स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की पेंशन को बढ़ाने के साथ ही उत्तराखण्ड से द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन की पेंशन में भी वृद्धि की गई है। इसके साथ ही हमने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में भी वृद्धि की है।
वहीं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, कि आज का दिन हम सब को यह प्रेरणा देता है कि हम समरसता, समृद्धि, खुशहाली से राष्ट्र निर्माण की तरफ बढ़ें। राज्यपाल ने राज्य वासियों से अपील करते हुए कहा, कि इस अवसर पर हम सब संकल्प लें, कि सभी नागरिक मिलजुल कर उत्तराखंड और राष्ट्र को आगे बढ़ाते हुए बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के नए अवसरों को तलाशकर इनोवेशन और कार्यकुशलता से एक नई ऊंचाई तक पहुंचा सकें।