भारत में चल रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की धूम के बीच ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में एक हैरान कर देने वाले प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला है। क्लब क्रिकेट के इस मैच में गेंदबाज ने अंतिम ओवर की 6 गेंदों पर 6 विकेट झटक लिए। गौरतलब है, कि विपक्षी टीम को जीत के लिए सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन गैरेथ मॉर्गन के इस ओवर ने न केवल मैच का रिजल्ट बदल दिया, बल्कि दुनिया को भी अचंभित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मैच ऑस्ट्रेलिया की क्लब क्रिकेट टीमों मुदगीराबा और सर्फर्स पैराडाइस के बीच खेला गया था। 13 नवंबर 2023 को गोल्ड कोस्ट प्रीमियर लीग डीविजन 3 में मुदगीराबा की तरफ से 6 गेंदों पर 6 विकेट लेने का कारनामा उनके कप्तान गैरेथ मॉर्गन ने किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुदगीराबा की टीम ने 178 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। इसके जवाब में सर्फर्स पैराडाइस ने 4 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में 174 रन बना लिए थे। अंतिम ओवर में उन्हें मात्र 4 रन बराबरी और 5 रन जीतने के लिए चाहिए थे। सर्फर्स पैराडाइस के पास 6 विकेट अभी शेष थे और उनकी जीत लगभग पक्की नजर आ रही थी।
हालाँकि, मॉर्गन ने अंतिम ओवर में मैच का रुख पलट दिया। कप्तान गैरेथ मॉर्गन ने इस मुश्किल वक्त में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अंतिम ओवर खुद फेंकने का साहसिक निर्णय लिया। जिसके बाद उन्होंने पहली ही गेंद पर सर्फर्स के ओपनर बल्लेबाज जेक गारलैंड को आउट कर दिया, जो 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
🏏 The cricket gods have smiled on a club bowler after he bagged SIX WICKETS in the final over of a one-day match to snatch a miracle victory for his team.
We caught up with him, and he says he's still pinching himself 👇https://t.co/7gTSxFScLb
— ABC SPORT (@abcsport) November 13, 2023
इसके बाद गेंदबाज मॉर्गन ने अगली पाँच गेंदों में सर्फर्स के पाँच बल्लेबाजों को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया और अपनी टीम के लिए मैच जीत लिया। मॉर्गन ने पहले चार बल्लबाजों को कैच आउट जबकि बाकी दो को बोल्ड करके यह मैच जिताया। इसी के साथ वह इस मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।
मॉर्गन ने अपनी इस उपलब्धि को ‘चमत्कारिक‘ बताया है। उन्होंने कहा, कि मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा और मुझे इस पर मुश्किल से विश्वास हो रहा है। उन्होंने कहा, “जब मैंने अंतिम ओवर में हैट्रिक ली, उस वक्त मैंने इस बारे में सोचना शुरू किया, कि क्या हम यह मुकाबला जीत सकते है?”
मॉर्गन ने बताया, कि जब मैंने अंतिम गेंद पर स्टंप को उखड़ते हुए देखा, तो मुझे खुद यकीन नहीं हुआ, कि ऐसा कुछ भी हो सकता है। मॉर्गन का 6 विकेट लेने का यह कारनामा अब क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके इस रिकॉर्ड ने क्रिकेट इतिहास में अपना स्थान बना लिया है।