
हनीट्रैप में फंसा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के चार्जमैन, (फोटो साभार: अमर उजाला)
उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में ऑर्डनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के चार्जमैन रविंद्र कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आईएसआई की एक महिला एजेंट ने फेसबुक पर ‘नेहा शर्मा’ नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर रविंद्र को हनीट्रैप में फंसाया और पैसे का लालच देकर संवेदनशील जानकारी हासिल की।
आरोप है, कि रविंद्र के मोबाइल से कई चाैंकाने वाले खुलासे हुए और व्हाट्सएप चैट से भी कई सबूत बरामद हुए है। पुलिस की जाँच में ज्ञात हुआ है, कि रविंद्र जिस आईएसआई हैंडलर युवती से बात करता था, उसका नंबर उसने मोबाइल में अपने साथी कर्मचारी के नाम से सेव कर रखा था। ताकि घर में उसकी पत्नी या अन्य किसी परिजन को कोई संदेह न हो।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, पिछले साल फेसबुक पर रविंद्र कुमार की ‘नेहा शर्मा’ से दोस्ती हुई थी। इसके बाद उससे व्हाट्सएप पर कई अहम जानकारी ली गईं। दरअसल, जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, वह खुफिया एजेंसियों के रडार पर था। कई सारे गोपनीय दस्तावेज जो व्हाट्सएप पर भेजे गए थे, उनको डिलीट कर दिया गया था।
इस मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यूपी एटीएस अब पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है। सूत्रों का कहना है, कि रविंद्र ने फिरोजाबाद के हजरतपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की पेंडिंग रिक्विजिशन लिस्ट भी लीक की थी। एटीएस इस मामले की गहराई से जाँच कर रही है।