भारत समेत पूरी दुनिया में सरकार प्रायोजित आतंकवाद का पर्याय बन चुके बदहाल पाकिस्तान के राष्ट्रीय हॉकी टीम के कोच सेगफ्राइड एकमैन पिछले आठ महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से अपने देश नीदरलैंड्स लौट गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले आठ महीने से वेतन नहीं मिलने के बाद एकमैन ने मजबूरन यह कदम उठाया है।
इस मुद्दे पर पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने एक बयान जारी कर कहा, कि सेगफ्राइड एकमैन मात्र बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने से ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय शिविर से जुड़े एक अन्य पाकिस्तानी कोच के ‘गैरजरूरी दखलंदाजी’ से भी नाखुश थे। खबरों के अनुसार, पीएचएफ से पाकिस्तान खेल बोर्ड के जरिए वेतन के लिए धैर्य के साथ प्रतीक्षा करने के बाद कोच सेगफ्राइड एकमैन ने कहा, कि अब बस बहुत हो चुका।
Siegfried Aikman has returned home after not being paid his salary for the last eight months.https://t.co/S35gefQ9zi
— HT Sports (@HTSportsNews) December 19, 2022
पीएचएफ के एक अधिकारी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय हॉकी टीम के कोच स्वदेश लौट गए है। अधिकारी के अनुसार, इस माह के अंत तक कोच सेगफ्राइड को सारा बकाया भुगतान कर दिया जाएगा, क्योंकि उनका वेतन पीएसबी देता है। बता दें, पाकिस्तान हॉकी महासंघ पिछले कुछ सालों से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और खिलाड़ी भी वर्तमान हालत से बेहद नाखुश है।
गौरतलब है, कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने नीदरलैंड के सेगफ्राइड एकमैन को साल 2026 तक के लिए अपनी सीनियर और जूनियर टीमों का मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने का करार किया था। दिसंबर 2021 में, सेगफ्राइड एकमैन को पाकिस्तान की राष्ट्रीय हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। सेगफ्राइड एकमैन ने साल 2020 समर ओलंपिक में जापानी टीम का प्रबंधन भी किया था।