पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कानून व्यवस्था के हालत बद से बदतर होते जा रहे है। कानून व्यवस्था की स्थिति के मामले में पाकिस्तान दुनिया का तीसरा सबसे खराब मुल्क है। वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में 142 देशों में से पाकिस्तान को 140वें स्थान पर रखा गया है। बता दें, कि पश्चिमी अफ्रीका के माली और नाइजीरिया ही ऐसे देश है, जो सबसे खराब कानून व्यवस्था के मामले में पाकिस्तान से ऊपर हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह इंडेक्स 142 देशों में सरकारी शक्तियों पर बाधाएं, भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति, खुली सरकार, मौलिक अधिकार, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा तथा सिविल एवं आपराधिक न्याय समेत आठ बिंदुओं पर देशों के आंकलन के आधार पर जारी किया जाता है। रूल ऑफ लॉ इंडेक्स की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, कि दुनिया के 57 फीसदी देशाें में कानून का शासन कमजोर हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की कानून-व्यवस्था में भारी गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट न केवल राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को दर्शाती है, बल्कि उस सरकार के प्रति नागरिकों के भरोसे के टूटने को भी दर्शाती है, जिसका काम देश की अखंडता को बनाए रखना है।
पाकिस्तान कानून व्यवस्था में तीसरा सबसे खराब देश, माली और नाइजीरिया पहले और दूसरे नंबर पर: WJP Report#Pakistan #worstcountry #LawAndOrder #WorldJustice https://t.co/t2UJ6I7Djn pic.twitter.com/xDQjon3CK8
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) October 26, 2024
पाकिस्तान को सरकारी शक्तियों पर बाधाओं के लिए 103वां, भ्रष्टाचार के लिए 120वां, खुली सरकार के लिए 106वां, मौलिक अधिकारों के लिए 125वां, नियामक प्रवर्तन के लिए 127वां, नागरिक न्याय के लिए 128वां और आपराधिक न्याय के लिए 98वां स्थान दिया गया है।
उल्लेखनीय है, कि पाकिस्तान को एक ऐसे मुल्क के तौर पर जाना जाता है, जहां सैन्य शक्ति सबसे ऊपर है। इसके चलते नागरिकों के अधिकार और कानून के शासन की स्थिति कमजोर होती है। वहीं कंगाली की दहलीज पर खड़े पाकिस्तान में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी के कारण वहां की अवाम पहले से ही बदतर हालात में जीवन व्यतीत कर रही है।