भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक बैठक में एक बार पुनः बीसीसीआई बोर्ड का सचिव चुने जाने के बाद जय शाह ने कहा, कि भारत अगले साल एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। जय शाह ने कहा, कि इस एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू (जहां भारत और पाकिस्तान दोनों खेलने के लिए सहमत हो) पर आयोजित कराया जाएगा। जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला गया है।
Pakistan threatens to pull out of next year's World Cup in India, reacting strongly to BCCI secretary Jay Shah's statement that they would prefer to play the Asia Cup at a neutral venue https://t.co/tQAMYPJOsA
— Yusuf Unjhawala 🇮🇳 (@YusufDFI) October 18, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है, कि इस मामले पर पाकिस्तान सख्त फैसले लेने को तैयार है। हालांकि, वह आईसीसी और एसीसी के नियमों का भी ध्यान रखेगा। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान 2023 में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप से भी अपना नाम वापस ले सकता है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा है कि हम बयान को देखेंगे और इस मामले को सही मंच पर उठाया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं गई है। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। 2008 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ते चले गए और भारत कभी पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गया। वहीं, 2013 में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था।