फेसबुक प्रेमी से मिलने भारत से पाकिस्तान गई अंजू की कहानी में एक और मोड़ आया है। पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि अंजू ने नसरुल्लाह से कोर्ट मैरिज की है। साथ ही अंजू ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया है। इस्लाम कबूलने के बाद उसका नया नाम फातिमा रखा गया है। दोनों के कोर्ट पहुंचने और प्री वेडिंग शूट के वीडियो वायरल हो रहे है, लेकिन निकाह की बात से दोनों अब भी इंकार कर रहे हैं।
पाकिस्तानी चैनल जिओ टीवी ने दावा किया है कि अंजू ने दीर के रहने वाले नसरुल्लाह से कोर्ट मैरिज की है। दोनों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में निकाह कबूल किया है। मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है, कि दोनों को पुलिस सुरक्षा में अदालत से घर भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया है। अंजू ने कोर्ट में कहा, कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई है और यहाँ बहुत खुश है।
पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया, कि अंजू 22 जुलाई को वाघा सीमा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंची और नसरुल्ला से रावलपिंडी में मिली थी। पुलिस अधिकारी मुश्ताक खान के अनुसार, अंजू ने कानूनी रूप से पाकिस्तान की यात्रा की थी और उसके पास एक महीने तक यहां रहने के लिए वैध वीजा है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे निकाह से पहले का प्री वेडिंग शूट बताया जा रहा है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे चहलकदमी करते दिख रहे हैं। हालाँकि आज तक से बातचीत में नसरुल्लाह ने निकाह से इंकार करते हुए कहा है, “झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। मेरा निकाह नहीं हुआ है। हम सिर्फ कोर्ट में असिस्टेंट जज के सामने पेश हुए हैं। हमें सरकार ने 50 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा दी है, क्योंकि अंजू विदेशी है।”
A pretty girl #Anju from #india in #pakistan…Says she is in love with #KhyberPukhtunkhwa and its culture… she's going back on 20th August…. pic.twitter.com/sx6JFqTmkB
— Sumaira Khan (@sumrkhan1) July 25, 2023
वहीं फेसबुक प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई अंजू और नसरुल्लाह के बीच निकाह की खबरों पर अंजू के पिता का कहना है, कि वह उनके लिए मर चुकी है। पाकिस्तान जाने से पहले उसने एक पल के लिए भी यह नहीं सोचा, कि उसके दो बच्चे है, उन्हें कौन पालेगा। अंजू के पिता ने कहा, कि अंजू का उनके घर ज्यादा आना-जाना नहीं होता था। कभी-कभार शादी या किसी कार्यक्रम में ही वह आती थी। वे भी उसके घर नहीं जाते थे।
गौरतलब है, कि अंजू 21 अगस्त तक पाकिस्तान में वैध रूप से रह सकती है, लेकिन अगर वह अपनी यात्रा आगे बढ़ाना चाहती हैं, तो उसे गृह मंत्रालय से अनुरोध करना होगा। बता दें, कि अंजू के दो बच्चे भी है। इससे पहले अंजू ने एक वीडियो जारी कर कहा था, कि उसका पाकिस्तान में रुकने का कोई इरादा नहीं है, इसलिए वह जल्द ही भारत वापस लौट जाएंगी।