आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके पाकिस्तान में हालात ‘बद से बदत्तर’ होते जा रहे है। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की आवाम को दो वक्त की रोटी और उसे पकाने के लिए LPG गैस भी नहीं मिल पा रही है। इस भीषण आर्थिक संकट की इस स्थिति में पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा है, कि अगर अल्लाह पाकिस्तान बना सकता है तो वह इस्लाम के नाम पर बने इस मुल्क में तरक्की और खुशहाली भी लाएगा।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा, कि उन्हें भरोसा है, कि उनका मुल्क तरक्की करेगा, क्योंकि इस्लाम के नाम पर ये मुल्क बनाया गया था। उन्होंने कहा कि अगर अल्लाह पाकिस्तान बना सकता है तो वह उसकी तरक्की और खुशहाली में भी मदद कर सकता है।
Pakistani Finance Minister Ishaq Dar:
Allah created Pakistan, so Allah is responsible for Pakistan’s progress and happiness. https://t.co/5zZzZbAyR0
— FJ (@Natsecjeff) January 27, 2023
इशाक डार ने पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सख्त आलोचना करते हुए कहा, कि वर्तमान सरकार को पिछली सरकार से कई मुश्किलें विरासत में मिली है। उन्होंने कहा, कि अब वह पीएम शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान के हालात को सुधारने का पूरा प्रयास कर रहे है।
पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने यह भी दावा किया, कि पाकिस्तान पिछली सरकार की करतूतों और लगभग पाँच साल पहले शुरू की गई ‘नौटंकी’ का खामियाजा भुगत रहा है। साल 2013 से 2017 के बीच नवाज शरीफ के अगुवाई में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मजबूत थी। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज दक्षिण एशिया में सबसे अच्छा पूँजी बाजार और नवाज शरीफ के कार्यकाल में स्टॉक एक्सचेंज पाँचवे स्थान पर था।
पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने आगे कहा, कि नवाज शरीफ के कार्यकाल में पाकिस्तान तरक्की के रास्ते पर था, लेकिन फिर मुल्क पटरी से उतर गया। उन्होंने कहा, कि आवाम देख सकती है, कि मुल्क ने पिछले पाँच सालों में कितनी मुश्किलें और तबाही झेली है। आवाम जानती है, कि यह सब किसके कारण हुआ है और इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार है।
उल्लेखनीय है, कि भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान विश्व बैंक और विदेशों से मिल रही सहायता से अब तक किसी प्रकार अपना गुजारा चला रहा है। पाकिस्तान की आवाम दाने-दाने के लिए मोहताज नजर आ रही है। पाकिस्तान में दैनिक उपभोग की वस्तुएं जैसे दूध 150 प्रतिलीटर, सरसों का तेल 553 रुपए लीटर, आटा 150 से 200 रुपए किलो और चावल 147 रुपए किलो की कीमत में मिल रहा है। वहीं, LPG गैस सिलेंडर की कीमत 10,000 रुपए तक पहुँच गई है।