सनातनी कथावाचक बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी शुक्रवार (27 जनवरी 2023) को देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा, कि वह उत्तराखंड की पवित्र धरती के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का निमंत्रण देने आए है।
बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ऋषिकेश के ब्यासी क्षेत्र में किसी अज्ञात आश्रम में पधारे हैं। बताया जा रहा है, उत्तराखंड आगमन पर उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव से भी मुलाकात की है। वीडियो में उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा है, कि ‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’।
कायदे में रहोगे, फायदे में रहोगे, फिर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोग हों या सनातन विरोधी, सनातन ही सत्य है सबको मानना पड़ेगा, सभी बागेश्वर धाम के भक्तों तक यह संदेश जरूर पहुंचाएं॥ जय हो बागेश्वर धाम की 🙏💪🚩https://t.co/dXTHaspIKp pic.twitter.com/jJc3FC3A41
— Bagheshwar Sarkar Dham 🇮🇳 Parody (@IMightyWarrior) January 27, 2023
अपने वीडियो में उन्होंने कहा, कि आचार्य बालकृष्ण समूचे भारत में लोगों को औषधि से लाभ पहुंचा रहे है। धीरेंद्र शास्त्री जी ने कहा, कि सभी लोग प्रेम पूर्वक रहें। बहुत जल्दी भव्य यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यज्ञ 13 से 19 फरवरी तक चलेगा। उसी के लिए हम निमंत्रण देने आए है। वहीं आचार्य बालकृष्ण ने वीडियो में कहा, कि भारत में हम लोग औषधि से आमजन को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तराखंड में बाबा रामदेव और बालकृष्ण को दिया सामूहिक कन्या विवाह का निमंत्रण#BageshwarDham pic.twitter.com/4w08LiiCuH
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) January 27, 2023
बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के अनुयायियों के अनुसार, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भगवान हनुमान जी की कृपा है, दिव्य दरबार में भगवान हनुमान जी और दिव्य शक्तियों उनको प्रेरणा देती है। वर्तमान समय में लाखों की संख्या में लोग देश-विदेश से बागेश्वरधाम पहुंच रहे है। भगवान बालाजी को समर्पित मंदिर बागेश्वर धाम के नाम से विश्वविख्यात है।