प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार वर्षो से शोषित और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। भारत सरकार वर्तमान में किसानो को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए उनके बैंक अकाउंट में सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता करने के साथ ही खेती के लिए जरुरी मशीनों की खरीद पर भी सहयोग कर रही है।
किसानो को खेती में सहूलियत प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कृषको को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी प्रदान कर रही है। टैक्टर खरीद पर दी जाने वाली यह सब्सिडी ‘प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना’ के अंतर्गत दी जा रही है। ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसान ‘प्रधानमंत्री किसान टैक्टर योजना’ के अंतर्गत किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर को उसके आधे दाम पर खरीद सकते हैं। जबकि बकाया पचास फीसदी पैसा केंद्र सरकार सब्सिडी के तौर उपलब्ध कराएगी।
उल्लेखनीय है, कि वर्तमान समय में जब विदेशो में किसान अत्याधुनिक खेती के सहारे अपनी आय को दुगना कर रहे है, वहीं भारतीय किसान आर्थिक बदहाली के चलते आज भी खेतो में जुताई के लिए बैलों पर निर्भर करता है,अथवा उसे मनमाने किराये पर ट्रैक्टर किराए पर लेना पड़ता है।
आधुनिक दौर में कृषको के लिए ट्रैक्टर बेहद जरूरी हो गया है। ऐसे में मोदी सरकार किसानों की सहायता के लिए ‘प्रधानमत्री किसान ट्रैक्टर योजना’ के अंतर्गत किसानों को आधी कीमत पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराएगी। हालाँकि इस योजना के अतिरिक्त राष्ट्र की अन्य राज्य सरकारें भी कृषको को अपने-अपने स्तर पर ट्रैक्टरों पर 20 से 50 % तक सब्सिडी मुहैया कराती है।
‘प्रधानमत्री किसान ट्रैक्टर योजना’ के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली ये सब्सिडी एक ट्रैक्टर खरीदने पर ही प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भूमि के दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक संबंधी जानकारी, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ किसी भी निकट ‘जन सेवा केंद्र’ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।