प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को एक बार फिर से श्रद्धांजलि अर्पित करते है। हाल में गलवान घाटी में आपने जो वीरता दिखाई उससे पूरी दुनिया में ये संदेश गया है कि भारत की ताकत क्या है।
लेह में भारतीय सेना के जवानों के सम्बोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि विस्तारवाद का युग अब खत्म हो चुका है। इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि ऐसी ताकतों को या तो मिटा दिया गया है या फिर झुकने पर मजबूर कर दिया गया हैं।अब विकासवाद का समय आ गया है। तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक,अवसर और भविष्य का आधार है।
Speaking in Nimu. India is proud of the courage of our armed forces. https://t.co/juUjqkAp6v
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गलवान घाटी में राष्ट्र के वीर सपूतों ने जो शौर्य और साहस दिखाया वह परकाक्रम की पराकाष्ठा है।आपके ऊपर सम्पूर्ण राष्ट्र को गर्व है। साथ ही हमारे आईटीबीपी, बीएसएफ, बीआरओ और दूसरे संगठनों के जवान हो या मुश्किल परिस्थिति में काम कर रहे इंजीनियर या श्रमिक आप सभी अदभुत कार्य कर रहे हैं। और कंधे से कंधा मिलाकर मां भारती की सेवा में समर्पित हैं।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस लेह दौरे के बाद से चीनी सरकार भी बैकफुट पर खड़ी दिखाई दे रही है। चीन सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि लद्दाख में भारत और चीन तनाव कम करने के लिए डिप्लोमैटिक चैनल के माध्यम से दोनों देशो के बीच बातचीत जारी है ऐसे में किसी भी पक्ष को ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे तनाव की स्थिति में और इजाफा हो।