प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (23 अप्रैल, 2024) को राजस्थान के टोंक – सवाई माधोपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, कि राजस्थान ने हर बार भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है। पीएम मोदी ने याद दिलाया, कि आज रामभक्त हनुमान जी की जयंती का पवित्र दिन है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक का हवाला देते हुए कहा, “कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को केवल इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था। आप कल्पना कर सकते हैं, कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है।”
आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की एक तस्वीर भी याद आ रही है।
कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को केवल इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था।
आप कल्पना कर सकते हैं…… pic.twitter.com/siSXXfge5S
— BJP (@BJP4India) April 23, 2024
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि कांग्रेस ने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था, उन्होंने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया था, तुष्टिकरण के लिए मालपुरा, करौली, टोंक और जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने गरजते हुए कहा, कि अब भाजपा सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है कि लोगों की आस्था पर सवाल उठा दे, अब आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएँगे और रामनवमी भी मनाएँगे – ये भाजपा की गारंटी है।
पीएम मोदी ने कहा, कि मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं, कि वह सच्चाई से डर क्यों रही है। क्यों नीतियों को छुपा रही है। मोदी ने राज खोला तो अब कांप रहे हो, हिम्मत है, तो स्वीकार करो। ये भाजपा की गारंटी है, कि राजस्थान में सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है, कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे। अब आप चैन से हनुमान जयंती व रामनवमी मनाएंगे।
उन्होंने कहा, “मैंने कांग्रेस की इस वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था। इससे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को इतनी मिर्ची लगी है, कि वो हर तरफ मुझे गालियाँ देने में जुटे हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूँ, कि आखिर वो सच्चाई से इतना डरते क्यों हैं। कांग्रेस क्यों अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है?
पीएम मोदी ने कहा, कि कांग्रेस वोटबैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतना धँसी हुई है, कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है। उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है, कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे, हमारी माताओं-बहनों के पास जो मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे।”
कांग्रेस वोटबैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है।
उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे, हमारी माताओं-बहनों के पास जो मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे।
फिर उनके एक नेता ने तो यहां तक कहा… pic.twitter.com/77lQwyxqIX
— BJP (@BJP4India) April 23, 2024
बता दें, कि टोंक-सवाई माधोपुर का क्षेत्र राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है, हालाँकि पीएम मोदी की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। वर्तमान में टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया सांसद हैं।