जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों इंडोनेशिया के बाली में मौजूद है। पीएम मोदी ने बाली में ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई दिग्गज वैश्विक नेताओं से भेंट की। मंगलवार (15 नवंबर 2022) को पीएम मोदी ने बाली में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत नमस्ते से की। पीएम मोदी ने कहा, कि इंडोनेशिया के बाली आने के बाद प्रत्येक हिंदुस्तानी को एक अलग ही अनुभूति होती है। एक अलग ही एहसास होता है। मैं भी वही वाइब्रेशन अनुभव कर रहा हूँ। इस जगह के साथ भारत का हजारों वर्षों का रिश्ता रहा है। इस स्थान पर हजारों पीढ़ियाँ आईं और चली गईं, लेकिन उस परंपरा को कभी ओझल नहीं होने दिया।
The accomplishments of Indian diaspora make us proud. Addressing a community programme in Bali, Indonesia. https://t.co/2VyKTGDTVA
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2022
पीएम मोदी ने कहा, “जब हम बाली की परंपराओं के गीत गा रहे है, इसी पल बाली से हजारों किलोमीटर दूर स्थित ओडिशा के कटक में महानदी के किनारे बाली यात्रा का महोत्सव चल रहा है, जिसे ‘बाली जात्रा’ कहते है। यह महोत्सव भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापारिक संबंधो को सेलिब्रेट करता है। जब यहाँ के लोग ‘बाली जात्रा’ की फोटो देखेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा। ओडिशा में जो लोग इकट्ठा हुए हैं, उनके शरीर भले ही वहाँ हैं, लेकिन मन यहाँ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बाली में आकर बसे भारतीयों की उपलब्धियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा, कि अपनत्व के विषय में भारत की प्रशंसा होती है, लेकिन इंडोनेशिया के लोगों में भी अपनत्व कम नहीं है। पीएम मोदी ने पुरानी स्मृतियों का उल्लेख करते हुए कहा, कि पिछली बार जब वे जकार्ता आए थे, तब इंडोनेशिया के लोगों ने जो स्नेह और प्यार दिया, वह उन्होंने अनुभव किया था।
पीएम मोदी ने कहा, कि बहुत सी चीजे है, जिसे भारत और इंडोनेशिया ने अब तक संभाल कर रखा है। बाली की ये भूमि महर्षि मार्कण्डेय और महर्षि अगस्त्य के तप से पवित्र है।” उन्होंने कहा, कि भारत में अगर हिमालय है, तो बाली में अगुंग पर्वत है। भारत में अगर गंगा हैं, तो बाली में तीर्थ गंगा है। हम भी भारत में हर शुभ कार्य का श्रीगणेश करते हैं। यहाँ भी श्री गणेश घर-घर विराजमान हैं और सार्वजनिक स्थानों पर शुभता फैला रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि बाली के लोगों की जैसी आस्था महाभारत के लिए है, भारत में लोगों की आत्मीयता बाली के लोगों के लिए भी है। पीएम मोदी ने कहा, कि जब हम राम मंदिर की नींव रखते है, तो इंडोनेशिया की रामायण परंपरा को याद करते है। उन्होंने कहा, कि कुछ साल पहले जब रामायण फेस्टिवल का आयोजन हुआ था, यहाँ से कई कलाकार भारत आए थे।
बाली के लोग यहां भगवान विष्णु और भगवान राम की आराधना करते हैं और हम जब भारत में भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर की नींव रखते हैं, तो इंडोनेशिया की रामायण परंपरा को भी गर्व से याद करते हैं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/9g5rNScLwb
— BJP (@BJP4India) November 15, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा, कि भारत की प्रतिभा, भारत की तकनीक, भारत के आविष्कार, भारत का उद्योग इन सब ने विश्व में अपनी एक पहचान बनाई है। आज विश्व की बहुत सी दिग्गज कंपनियाँ ऐसी है, जिनके CEO भारत के है। आज दुनिया के 10 यूनिकॉर्न बनते है, तो उनमें से एक भारत का होता है।
पीएम मोदी ने कहा, कि अब भारत कुछ छोटा सोचता ही नहीं है, और 2014 के बाद से भारत ने अमेरिका की कुल जनसंख्या जितनी है, उतने बैंक खाते खोले है। पीएम मोदी ने जानकारी दी, कि 2014 के बाद से हमने 3 करोड़ घर बनाए है, इसका अर्थ है, कि हमने इतने घर बनाए है, कि ऑस्ट्रेलिया के प्रत्येक नागरिक को उसका घर मिल जाए।
The SPEED and SCALE is what differentiates the post-2014 India from pre-2014 India!
Since 2014, over 320 million bank accounts have been opened in India.
In the same period, over 3 crore houses are provided free of cost to the underprivileged populace of the country.
– PM Modi pic.twitter.com/30P5MEDhtB
— BJP (@BJP4India) November 15, 2022
इससे पहले पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक से प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन में हुई राजनीतिक अस्थिरता और लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद अक्टूबर में कंजरवेटिव पार्टी के प्रमुख और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे।