प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में बुधवार (21 जून, 2023) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस पर उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा, योग का जन्म भारत में ही हुआ है। उन्होंने कहा, कि योग एक करता है और इतने लोगों का साथ आना भी योग है।
पीएम मोदी याद किया, कि 9 वर्ष पहले इसी स्थान पर उन्हें योग के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस का प्रस्ताव रखने का सम्मान हासिल हुआ था। उन्होंने कहा, कि पूरी दुनिया ने इसका समर्थन किया, जो आनंददायक है। पीएम मोदी ने याद किया कि 2015 में उन्होंने UN पीसकीपर्स के लिए मेमोरियल का आह्वान किया था और अब पूरी दुनिया भारत के साथ है जिससे ये वास्तविकता बनने जा रहा है।
पीएम मोदी ने बताया, कि मोटे अनाजों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए भारत ने 2023 को ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिल्लेट्स’ घोषित किए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे भरपूर समर्थन मिला। पीएम मोदी ने समझाया, कि मिल्लेट्स (श्री अन्न) न सिर्फ संपूर्ण स्वास्थ्य, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। उन्होंने इसे सुपर फ़ूड करार दिया। पीएम मोदी ने अब योग को लेकर दुनिया के एक बार फिर भारत के साथ आने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, कि योग प्राचीन परंपरा है और अन्य प्राचीन परंपराओं की तरह ये भी लिविंग और डायनेमिक है।
Last year, the entire world came together to support India’s proposal to celebrate 2023 as the International Year of Millets: PM @narendramodi pic.twitter.com/FQ1Dxo0oMY
— PMO India (@PMOIndia) June 21, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि योग कॉपीराइट्स, पेटेंट्स और रॉयल्टी पेमेंट्स से मुक्त है। उन्होंने कहा, कि योग पोर्टेबल है, जिसे आप घर में या दफ्तर में भी कर सकते हैं, यात्रा के दौरान भी कर सकते है। पीएम मोदी ने योग को एकता का माध्यम बताते हुए कहा, कि ये सभी समुदायों और संस्कृतियों के लिए है। उन्होंने योग को फ्लेक्सिबल बताते हुए कहा, कि आप इसे अकेले कर सकते है, समूह में कर सकते हैं, किसी प्रशिक्षक से सीख सकते है या स्वयं भी सीख सकते है।
Yoga is truly universal. pic.twitter.com/fc9Yazjf9v
— PMO India (@PMOIndia) June 21, 2023
पीएम मोदी ने कहा, “योग वास्तव में वैश्विक है। योग जीवन जीने का तरीका है। ये एक माध्यम है, जिससे आपकी सोच और आपके कार्यों में चेतना आती है। स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ तारतम्य बिठा कर रहने का जीवन जीने का तरीका है योग।” बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर है, जहाँ वे 22 जून को दूसरी बार यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।