प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (26 सितंबर 2023) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 46 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में 51,000 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। पीएम मोदी ने इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों से कहा, कि उनके जीवन के नए अध्याय का श्रीगणेश हो रहा है। बता दें, पीएम मोदी द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थीयों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर हाल ही में संसद की दोनों सदन से पारित हुए ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ का उल्लेख करते हुए कहा, “आज भारत की बेटियाँ स्पेस से स्पोर्ट्स तक अनेक नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा, मुझे नारी शक्ति की इस सफलता पर बहुत-बहुत गौरव होता है। सरकार की नीति भी यही है, कि नारी शक्ति के लिए नए-नए द्वार खोले जाएँ।”
प्रधानमंत्री मोदी ने नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा, कि वह नित नई तकनीकों को सीखते रहे और इसके लिए सरकारी पोर्टल IGOT- कर्मयोगी का उपयोग करें। उन्होंने यह भी कहा, कि जैसे देश के लिए अगले 25 वर्ष विकसित होने के लिए अहम है, इसी प्रकार आपके लिए 25 वर्ष करियर के लिए भी अहम है। पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 9 वर्षों में हमारी नीतियों ने बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रास्ता तैयार किया है। सरकारी सेवाओं से लाखों युवाओं के जुड़ने से इन्हें लागू करने की स्पीड और स्केल कहीं ज्यादा बढ़ने वाली है।”
पिछले 9 वर्षों में हमारी नीतियों ने बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रास्ता तैयार किया है। सरकारी सेवाओं से लाखों युवाओं के जुड़ने से इन्हें लागू करने की स्पीड और स्केल कहीं ज्यादा बढ़ने वाली है। pic.twitter.com/3520aO3P22
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2023
रोजगार मेला में प्रधानमंत्री मोदी ने जहाँ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं केंद्र सरकार के कई कैबिनेट मंत्री इन रोजगार मेला आयोजन स्थलों पर स्वयं मौजूद रहे और नियुक्ति पत्र वितरित किये। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ और पीयूष गोयल नवी मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बता दें, राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे इस कार्यक्रम का देश के कुल 46 शहरों में आयोजित किया गया था।
उल्लेखनीय है, कि केंद्र सरकार समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन करती रहती है, जिनमें सरकारी परीक्षाओं में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाते है। मोदी सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस नई पहल की शुरुआत की है। बता दें, देश में अब तक 9 बार रोजगार मेलों का आयोजन हो चुका है, जिसमें लगभग 6.01 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। यह उपलब्धि केंद्र सरकार ने एक वर्ष के भीतर प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार ने पहला रोजगार मेला अक्टूबर 2022 में आयोजित किया था, इस आयोजन में पीएम मोदी ने 75,000 से भी अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। इस अवसर पर सितंबर 2023 तक 10 लाख पदों को भरे जाने का उल्लेख भी किया गया था, जिसका 60 प्रतिशत लक्ष्य अब तक हासिल किया जा चुका है। दरअसल केंद्र सरकार जल्दी से जल्दी अब रिक्त पदों को भरना चाहती है, ताकि कर्मचारियों के अभाव में प्रशासन की कार्यक्षमता पर प्रभाव ना पड़े।