प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (20 जनवरी 2023) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र के 71 हजार युवाओं को रोजगार मेले (PM Modi Rozgar Mela) के अंतर्गत आधिकारिक तौर पर नई भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने नए भर्ती हुए लोगों के साथ बातचीत भी की।
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि यह वर्ष 2023 का पहला रोजगार मेला है। इस वर्ष की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है। मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है।
PM Shri @narendramodi distributes 71,000 appointment letters under Rozgar Mela via video conferencing. https://t.co/SHPiFexCQN
— BJP (@BJP4India) January 20, 2023
पीएम मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार, एनडीए और भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। यह दिखाता है, कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है।”
निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं।
ये दिखाता है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/0DYwDVG9bW
— BJP (@BJP4India) January 20, 2023
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है, “पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है। ये पारदर्शिता उन्हें बेहतर तैयारी के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती है। हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है।”
पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है।
ये पारदर्शिता उन्हें बेहतर तैयारी के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती है।
हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/xEshInOimL
— BJP (@BJP4India) January 20, 2023
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में ‘रोजगार मेला’ की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री ने एक समारोह में 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये थे। साथ ही पीएम मोदी ने गुरुवार (19 जनवरी 2023) को कर्नाटक में घुमंतू लंबारा (बंजारा) जनजाति के 52000 लोगों को ‘हक्कू पत्र’ (जमीन के कागज) सौंपने की शुरुआत भी की।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बताया गया, कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला बेहद अहम कदम है। रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
गौरतलब है, कि रोजगार मेले के तहत देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी।