प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (14 अप्रैल 2023) को असम राज्य के दौरे पर है। पीएम मोदी ने असम की राजधानी गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के पहले एम्स को देश को समर्पित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया। इसमें क्रमशः गुवाहाटी स्थित कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय शामिल है।
PM Shri @narendramodi dedicates and lays foundation stone of development projects in Guwahati. https://t.co/EtE8ZbyFYD
— BJP (@BJP4India) April 14, 2023
उल्लेखनीय है, कि एम्स गुवाहाटी की आधारशिला वर्ष 2017 मई में प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी। एम्स गुवाहाटी को 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। असम दौरे के दौरान पीएम मोदी ने असम को AIIMS गुवाहाटी समेत 14300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ‘असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट’ तथा पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और शिवसागर के ‘रंग घर’ के सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी।
जो कहा, सो किया! pic.twitter.com/uG7uGIqSd2
— BJP (@BJP4India) April 14, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। मैं देश में कहीं भी जाता हूँ और पिछले 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूँ तो कुछ लोगों को बहुत परेशानी हो जाती है। ये नई बीमारी है। वो शिकायत करते है, कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिलता। क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत नुकसान किया है।”
क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है।
पहले वाले क्रेडिट के भूखे थे, इसलिए नॉर्थ-ईस्ट उन्हें दूर लगता था।
– पीएम @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/SSwYa2aLiR pic.twitter.com/m1MXvFd4E6
— BJP (@BJP4India) April 14, 2023
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “जनता तो जनार्दन का रूप होती है। ईश्वर का रूप होती है। पहले वाले क्रेडिट के भूखे थे। इसलिए, पूर्वोत्तर उनके लिए बहुत दूर था। पराए पन का भाव उन्होंने पैदा कर दिया था। हम तो सेवा भाव से आपके सेवक होने की भावना से समर्पण भाव से आपकी सेवा करते है। आज नॉर्थ-ईस्ट में लोगों ने विकास की बागडोर आगे बढ़कर खुद संभाल ली है। भारत के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि केंद्र सरकार ने बीते वर्षों में 15 नए एम्स पर काम शुरू किया। इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों की सुविधा शुरू हो चुकी है। एम्स गुवाहाटी भी इसका परिणाम है, कि सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है। यह असम की जनता का प्यार है, जो उन्हें खींचकर ले आता है। बीजेपी की सरकारों में नीति, नीयत और निष्ठा किसी स्वार्थ से नहीं बल्कि ‘राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम’ इसी भावना से नीतियाँ तय होती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि आज डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती है। हमारे संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की प्रमुख भूमिका रही है। संविधान में समाए समानता और समरसता के मूल्य ही आधुनिक भारत की नींव है। मैं इस पुण्य अवसर पर बाबा साहेब के चरणों में भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आज 21वीं सदी में हर भारतवासी के सपने और उसकी आकांक्षाएं असीम हैं। इनकी पूर्ति में लोकतंत्र के एक स्तम्भ के तौर पर हमारी सशक्त और संवेदनशील न्यायतंत्र की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि “बीजेपी वोटबैंक की बजाए देश की मुश्किलों को कम करने पर ध्यान दे रही है। सरकार ने लक्ष्य बनाया है ताकि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े। यह भी तय किया कि किसी गरीब को पैसे के अभाव में अपना इलाज ना टालना पड़े। सरकार का प्रयास है, कि देश के गरीब परिवारों को भी घर के पास ही बेहतर इलाज मिले।”
गौरतलब है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर यहाँ के प्रसिद्ध बिहू महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे। इस महोत्सव में 11000 से ज्यादा कलाकार पीएम मोदी के समक्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही कलाकार एक ही स्थान पर विश्व के सबसे बड़े बिहू नृत्य का प्रदर्शन करते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने का प्रयास करेंगे। इस नृत्य कार्यक्रम में राज्य के 31 जिलों के कलाकार प्रतिभाग करेंगे।