सम्पूर्ण भारतवर्ष आज 25वां ‘कारगिल विजय दिवस’ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (26 जुलाई, 2024) को द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भी कारगिल वार मेमोरियल पहुँचे। बता दें, कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पीएम मोदी ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संबोधन में कहा, “कारगिल विजय दिवस हमें बताता है, कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं। दिन, महीने, वर्ष और सदियाँ गुजर जाती हैं, मौसम बदल जाते हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नामा अमिट रहते हैं।”
पीएम मोदी ने कारगिल की भूमि से देशवासियों को संबोधित करते हुए कह़ा, “पाकिस्तान ने अतीत में जितने प्रयास किए, उसमे सबमें उसको मुंह की खानी पड़ी है, लेकिन पाकिस्तान ने इनसे कुछ नहीं सीखा, वह क्षद्म युद्ध और आतंकवाद के जरिए अपने आपको प्रासंगिक बनाने का प्रयास कर रहा है।”
#WATCH | Ladakh: PM Narendra Modi says, "Be it Ladakh or Jammu and Kashmir, India will defeat every challenge that comes in the way of development. In a few days, on August 5, it will be 5 years since Article 370 was abolished. Jammu and Kashmir is talking about a new future,… pic.twitter.com/Iss2H6B5XO
— ANI (@ANI) July 26, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं जहाँ से बोल रहा हूँ वहाँ से आतंक के आका मुझे सीधे सुन सकते हैं। मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूँ कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा, कि लद्दाख हो या जम्मू-कश्मीर विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।”
आतंकवाद के सरपरस्तों को मेरी यह खुली चेतावनी है… pic.twitter.com/nAyoKoRO2N
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2024
पीएम मोदी ने कहा, कि मेरा सौभाग्य है, कि कारगिल युद्ध के समय मैं एक सामान्य देशवासी के रूप में अपने सैनिकों के बीच था। आज जब मैं फिर कारगिल की धरती पर हूं, तो स्वाभाविक है, कि वो स्मृतियां मेरे मन में ताजा हो गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, कि आज लद्दाख की ये महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है, कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं।
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास को लेकर कहा, कि इन दोनों प्रदेश में विकास के सामने आने वाली हर चुनौती को भारत परास्त करके रहेगा। पीएम मोदी ने कहा. कि दशकों बाद जम्मू कश्मीर में सिनेमाघर खुला है, साढ़े तीन दशक बाद ताजिया निकला है। धरती का स्वर्ग विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है।
उल्लेखनीय है, कि वर्ष 1999 में पाकिस्तान के दहशतगर्दो ने कश्मीर के कारगिल और द्रास इलाके में स्थित कई जगहों पर घुसपैठ कर दुर्गम ऊँची चोटियों पर कब्जा कर लिया था। पाकिस्तानी घुसपैठिए सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कारगिल, सियाचीन समेत अन्य संवेदनशील इलाकों का हिंदुस्तान से संपर्क काटने की फिराक में थे। पाकिस्तान ने नापाक मंसूबो को नेस्तनाबूद करने के लिए भारत ने ऑपरेशन विजय शुरू किया था।
भारतीय सेना ने अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए कई महीनों तक चले युद्ध में इन पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया था। भीषण सर्दी और दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में चली इस जंग में बड़ी संख्या में भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्होंने सैकड़ों पाकिस्तानी घुसपैठियों और आतंकियों को ढ़ेर करते हुए अपनी भूमि पर वापस कब्जा कर लिया था। भारतीय सेना को 26 जुलाई, 1999 के दिन इस युद्ध में निर्णायक जीत हासिल हुई थी।