मंगलवार (13 जून 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में देश के 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को यह नियुक्ति पत्र दिए। देश भर में करीब 43 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसके तहत केंद्र सरकार और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा वित्त, डाक, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, राजस्व, परमाणु ऊर्जा, रेल, लेखा और गृह समेत कई विभागों में भर्तियाँ की गई है।
Rozgar Mela: PM Modi to distribute 70,000 appointment letters to recruits on Tuesday
Read @ANI Story | https://t.co/9bGjafPtdf#RozgarMela #PMModi #Delhi pic.twitter.com/q3BRdxTs3c
— ANI Digital (@ani_digital) June 12, 2023
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि ये रोजगार मेले एनडीए और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए है। पीएम मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की, कि भाजपा के शासन वाली सरकारें भी लगातार इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा, कि जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे है, उनके लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण समय है, क्योंकि आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जानकारी दी, कि मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को मदद मिली है। स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे अभियानों से युवाओं का सामर्थ्य और अधिक बढ़ा है। सरकार से सहायता पाने वाले ये युवा अब स्वयं अनेक युवाओं को रोजगार दे रहे है। प्रधानमंत्री ने कहा, कि आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर है। पीएम ने ध्यान दिलाया, कि भारत को लेकर विश्वास और हमारी अर्थव्यवस्था पर इतना भरोसा पहले कभी नहीं रहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि कैसे अनेक कठिनाइयों के बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है और विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियाँ उत्पादन के लिए भारत आ रही है। पीएम मोदी ने कहा, कि आज भारत एक दशक पहले की तुलना में अधिक स्थिर, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा मजबूत देश है। उन्होंने याद किया, कि कैसे राजनीतिक भ्रष्टाचार, योजनाओं में गड़बड़ी और जनता-जनार्दन के धन का दुरूपयोग पुरानी सरकारों की पहचान बन गई थी, लेकिन आज भारत सरकार की पहचान उसके निर्णायक फैसलों से हो रही है।
आज भारत सरकार की पहचान उसके निर्णायक फैसलों से होती है।
आज भारत सरकार की पहचान उसके आर्थिक और सामाजिक सुधारों से हो रही है। pic.twitter.com/jT6834bB9x
— PMO India (@PMOIndia) June 13, 2023
पीएम मोदी ने बताया, “हमारे जल जीवन मिशन पर 4 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। जब यह मिशन शुरू हुआ तो ग्रामीण इलाकों के 100 घरों में से 15 घरों में ही नल से जल आता था, लेकिन आज इस मिशन के जरिए 100 में से 62 घरों में पाइप से पानी आने लगा है। आज देश के 130 जिलों में, सभी गाँवों के प्रत्येक घर में नल से जल आता है। आज भारत सरकार की पहचान उसके आर्थिक और प्रगतिशील सामाजिक सुधारों से हो रही है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि देश में चल रहा यह रोजगार अभियान पारदर्शिता और सुशासन का भी प्रमाण है। उन्होंने कहा, कि हमने देखा है कि कैसे हमारे देश में परिवारवादी राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। जब सरकारी नौकरी की बात आती थी, तो भी ये भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही करते थे। पीएम मोदी ने कहा, कि देश के करोड़ों लोगों के साथ इन पार्टियों ने विश्वासघात किया है, जबकि भाजपा सरकार पारदर्शिता भी लाई है और भाई-भतीजावाद को भी खत्म किया है।
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, कि एक तरफ परिवारवादी पार्टियाँ हैं, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियाँ हैं, देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियाँ हैं। उन्होंने कहा, कि उनका रास्ता है ‘रेट कार्ड’ जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे है। पीएम मोदी ने कहा, कि रेट कार्ड आपके सपनों को चूर-चूर कर देते है, जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं, आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को ‘सेफ गार्ड’ करने में लगे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज तेजी से आगे बढ़ते भारत में सरकारी व्यवस्थाएँ और सरकारी कर्मचारियों के काम करने का तरीका भी तेजी से बदल रहा है। आज सरकार अपनी सेवाएँ लेकर देश के नागरिकों के घर तक पहुँच रही है। आज जनता की अपेक्षाओं और क्षेत्र की जरुरत को समझते हुए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।”
उल्लेखनीय है, कि इससे पहले भी कई बार ‘रोजगार मेला’ का आयोजन किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार मेले का शुभारंभ 22 अक्तूबर, 2022 को किया था। इसके माध्यम से सरकार देश के 10 लाख से भी ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करना चाहती है। रोजगार मेले के माध्यम से देशभर में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे है।