प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार (1 अगस्त 2023) को पुणे में लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने इसे अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहा, कि वह लोकमान्य तिलक के नाम पर पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा, कि तिलक के जीवन से हम कई चीजें सीख सकते है। इस कार्यक्रम की विशेष बात ये रही, कि एनसीपी मुखिया शरद पवार भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और उन्होंने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पुणे में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए। इस कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद रहे, जिनसे पीएम मोदी गर्मजोशी के साथ मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने भारी संख्या में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, कि वह लोकमान्य तिलक के नाम पर पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा, कि तिलक के जीवन से हम कई चीजें सीख सकते है।
#WATCH महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। pic.twitter.com/Tl247mjj0E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
उल्लेखनीय है, कि पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान ही पुरस्कार राशि दान करने की घोषणा करते हुए कहा, जिनके नाम में गंगाधर हो, उनके नाम पर दी गई राशि को भी गंगा जी को समर्पित कर दिया गया है। मैंने पुरस्कार राशि नमामि गंगे परियोजना के लिए दान देने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी ने कहा, पुरस्कार के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूँ, कि उनकी सेवा में उनकी आशाओं और अपेक्षाओं की पूर्ति में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा।
लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
मैं यह अवार्ड 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करता हूं।
इस अवार्ड के साथ जो धनराशि मुझे दी गई है, वो भी मैं गंगा जी को समर्पित कर रहा हूं।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें :… pic.twitter.com/CHlVn2dRFd
— BJP (@BJP4India) August 1, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि हमारी सरकार शहरों में रहने वाले, विशेषकर मध्यम वर्ग की क्वालिटी ऑफ लाइफ को लेकर बहुत गंभीर है। जब क्वालिटी ऑफ लाइफ सुधरती है, तो उस शहर का विकास भी तेजी से होता है।
Projects being launched today in Pune will boost infrastructure development and improve quality of life for the people. https://t.co/UNQrqQpxs3
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे मेट्रो फेज-I के दो गलियारों के पूर्ण खंडों पर मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये मेट्रो फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लिनिक स्टेशन तक संचालित की जाएगी। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2016 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। पीएम मोदी ने कहा, कि लगभग 15,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है, जो हजारों लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में काम करेगी।
वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, कि नरेंद्र मोदी ने देश के लिए जो काम किया, उसके लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। पवार ने कहा, कि यह पुरस्कार अटल बिहारी वाजपेई, डॉ मनमोहन सिंह, शंकर दयाल शर्मा, इंदिरा गाँधी को भी दिया गया। अब इस सूची में पीएम मोदी का नाम शामिल किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें बधाई।