प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (10 जून 2022) को गुजरात दौरे पर है। पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान 3054 करोड़ रुपये की योजनाओं के अलावा नवसारी में ‘गुजरात गौरव अभियान’ के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट और योजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि गुजरात गौरव अभियान में शामिल होकर मुझे विशेष गौरव की अनुभूति हो रही है। यह गौरव इस बात का है, कि मैंने इतने वर्ष मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य किया, लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ था।
Gujarat | PM Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone for multiple developments projects in Navsari pic.twitter.com/3spg4FqI61
— ANI (@ANI) June 10, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुडवेल में आदिवासियों की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि ‘गुजरात गौरव अभियान’ का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है। यह भी मेरे लिए अत्यंत गर्व का विषय है, कि आज मेरी जनसभा में पांच लाख लोग एकत्रित हुए है। इतनी बड़ी संख्या में तो लोग मेरे मुख्यमंत्री के कार्यकाल में भी नहीं आते थे। यह सब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के निरन्तर प्रयासों से ही संभव हो पाया है। काफी वक्त से मेरा यहां आने की इच्छा थी, क्योंकि मैं अपने आदिवासी भाई-बहनों के विकास की अनेकों किस्से सुन रहा था।
पीएम मोदी ने कहा, कि जब मैं बतौर मुख्यमंत्री यहाँ आया, तब मेरी तत्कालीन सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों का निर्माण करवाकर पेयजल की व्यवस्था की थी। उन्होंने कहा, कि मुझे आदिवासी क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है। जब मैं 2018 में इस क्षेत्र में आया था, तब लोगों ने तंज कसा था, कि “लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है, लेकिन आज वे गलत सिद्ध हो गए है। हम चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि विकास कार्यों के लिए निकले है। इसी के बलबूते हम लगातार जीत रहे है।
PM मोदी ने गुजरात को दी 3054 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का किया उद्घाटन #PMModi #Gujarat
अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwAHdk pic.twitter.com/rju0NwXm0A
— Zee News (@ZeeNews) June 10, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा, कि पिछले आठ वर्षों में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र का अनुसरण करते हुए हमारी सरकार ने निर्धन वर्ग को मूलभूत सुविधाएं देने और गरीबो के कल्याण पर सबसे अधिक जोर दिया है। केंद्र सरकार और गुजरात की डबल इंजन सरकार शत-प्रतिशत सशक्तिकरण के अभियान में पूरी शक्ति के साथ जुटी हुई है। पीएम मोदी ने कहा, आज मुझे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का मौका मिला। उन्होंने बताया, कि ये सभी प्रोजेक्ट सूरत, वापी, नवसारी, वलसाड सहित दक्षिण गुजरात के करोड़ों साथियों का जीवन आसान बनाएंगे।