प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (12 अक्टूबर 2023) को एकदिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी के देवभूमि आगमन पर चीन सीमा से लेकर पिथौरागढ़ तक मोदी जिंदाबाद के उद्घोष की गूंज रही। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आये। प्रधानमंत्री मोदी ने पिथौरागढ़ में रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
पिथौरागढ़ आगमन पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग बेसब्री से उनका इंतजार करते रहे। पीएम मोदी का काफिला जैसे-जैसे पिथौरागढ़ की ओर बढ़ता गया मार्ग में खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भी आत्मीयता के साथ कार के अंदर से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
पीएम मोदी गुरुवार को सीमांत गांव गुंजी गांव पहुंचें। पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में दर्शन कर गुंजी में सेना के जवानों व स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उल्लेखनीय है, कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री के गुंजी पहुंंचने और ग्रामीणों से आत्मीयता से मिलने पर मातृ शक्ति भावुक हो गई। गांव के लोगोंं से मिलने के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने तो पीएम मोदी के सिर पर हाथ रख कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से बातचीत की। pic.twitter.com/S13VijX7IE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे के दौरान सबसे पहले भारत की आध्यात्मिक भूमि आदि कैलाश स्थित शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए देश की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री भी बन गए है।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से लिखा, “उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।”
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की। pic.twitter.com/iIEpO0Cta0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023
वहीं अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी पूरे विधि-विधान और मंत्रों के बीच पूजा कराते हुए दिखे। पीएम मोदी ने भगवान शिव की आरती उतारी और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Jageshwar Dham in Almora, Uttarakhand. pic.twitter.com/a2mQQvJiiv
— ANI (@ANI) October 12, 2023
पीएम मोदी ने गुरुवार को पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित किया। जनसभा स्थल स्टेडियम पहुंचने पर पूरा पंडाल पीएम मोदी के जयकारों से गूंज उठा। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “हेलीपैड से सभा स्थल तक करीब सात किलोमीटर तक लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ मेरा स्वागत किया। यह जनता का प्यार ही है, जो मैं यहां हूं। यहां लोगों ने इतना प्यार दिया है, यह मैं यह देखकर भावुक हूं। इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हमने सीमावर्ती गांवों को अंतिम नहीं, बल्कि देश के पहले गांव के रूप में विकसित करना आरंभ किया है। वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत ऐसे ही सीमावर्ती गांवों का विकास किया जा रहा है। ये कार्य पहले की सरकारों द्वारा भी किया जा सकता था, लेकिन पहले की सरकारों ने इस डर से बॉर्डर एरिया का विकास नहीं किया, कि कहीं दुश्मन इसका फायदा उठाकर अंदर ना आ जाए। आज का नया भारत, पहले की सरकारों की इस डरी हुई सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, ”मेरा विश्वास है, कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “वन रैंक-वन पेंशन की उनकी दशकों पुरानी मांग को हमारी ही सरकार ने पूरा किया है। अब तक वन रैंक-वन पेंशन के तहत 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हमारी सरकार पूर्व सैनिकों को दे चुकी है। इसका लाभ उत्तराखंड के भी 75 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिकों के परिवार को मिला है।”