प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (11 सितंबर 2024) को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। चिप से लेकर हर तरह का सौ फीसदी सामान यहीं बनाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की इस दिशा में निर्धारित नीति का उल्लेख भी किया।
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट मे आयोजित सेमीकॉन-2024 का शुभारंभ करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा, कि 21 वीं सदी में दुनिया में जब चिप के क्षेत्र में कहीं मंदी आती है तो आप भारत पर भरोसा कर सकते हैं। यह भारत में आने के लिए सही समय है और आप सही समय पर सही जगह पर है। इस दशक के अंत तक यानी 2030 तक भारत के युवाओं के लिए 60 लाख जॉब क्रिएट होगी।
From the inauguration of #SEMICONIndia2024 to promotion of innovation in green hydrogen, here’s a quick wrap of today’s key highlights.#DailyWrap | 11-09-2024@pib_india @airnewsalerts @DDNewslive pic.twitter.com/C9RYFsUgBx
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 11, 2024
पीएम मोदी ने कहा, कि आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। हम सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कई देशों से सहयोग बढ़ा रहा है। देश में इस दिशा में भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा, कि सेमीकंडक्टर मिशन पर आज कुछ लोग सवाल उठा रहे है। उन्हें डिजिटल इंडिया मिशन के बारे में पढ़ना चाहिए। सेमीकॉन इंडिया 2024 में 26 देशों के 836 एक्जीबिटर और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि हम सेमीकंडक्टर से जुड़े ढांचे पर भी फोकस कर रहे हैं। यह थ्री डायमेंशनल है। इसमें सुधारवादी सरकार, बढ़ता मैन्यूफैक्चिंग बेस, तीसरा उभरता बाजार है। सेमीकंडक्टर का एक ऐसा बाजार जो तकनीक की महत्ता को जानता है। थ्रीडी पावर ऐसा बेस जो कहीं भी मिलना मुश्किल है। भारत के लिए चिप का मतलब केवल टेक्नॉलोजी भर नहीं है।
उन्होंने कहा, कि यह करोड़ों उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम है। आज भारत चिप का एक बड़ा उपभोक्ता है। इसी चिप पर हमने दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है। करोना महामारी में जब दुनिया के मजबूत बैंकिंग सिस्टम भी चरमरा गए तो भारत की बैंकिंग व्यवस्था ने शानदार काम किया।
Underlining that India is a huge consumer of chips, PM @narendramodi at #SEMICONIndia2024 emphasized that India’s digital public infrastructure is built upon semiconductors.
Today, UPI, RuPay, DigiLocker, and DigiYatra are ensuring last-mile service delivery across the nation.… pic.twitter.com/vrrl5UaPVw— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 11, 2024
बता दें, कि उत्तर प्रदेश में सेमीकडक्टर उद्योग गौतमबुद्ध नगर में अपने कदम रखने की तैयारी में है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 425 एकड़ में पांच सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना के प्रस्तावों को प्रदेश सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। केंद्र सकार से स्वीकृति मिलने के बाद यीडा क्षेत्र में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित होने की दिशा में कदम आगे बढ़ जाएंगे।