प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (19 नवंबर 2022) को चीन के बॉर्डर से सटे राज्य अरुणाचल प्रदेश मेें डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। यह राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है। ईंटानगर से करीब 25 किलोमीटर दूर डोनी पोलो एयरपोर्ट ( Donyi Polo Airport) कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही पूर्वोत्तर भारत में व्यापार और पर्यटन को भी विकसित करने में सहायता करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने 8,450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनी 600 मेगावॉट का कामेंग जलविद्युत परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया। बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2019 में ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की नींव रखी थी। यह अरुणाचल प्रदेश का चौथा आपरेशनल एयरपोर्ट है। मोदी सरकार के प्रयासों के चलते 2014 से अब तक 7 नए एयरपोर्ट विकसित किए जा चुके है।
PM Modi to inaugurate Arunachal's first greenfield airport in Itanagar today
Read @ANI Story | https://t.co/FzXskphEZC#DonyiPoloAirport #DonyiPolo #ArunachalPradesh #Arunachal #Modi #airport pic.twitter.com/pBsPWMUUps
— ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद ईटानगर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि आप जानते है, कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए है, जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन भी करते है। अटकाना, लटकाना, भटकाना का युग चला गया है। पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार वर्ष में 365 दिन, चौबीसों घंटे, देश के विकास के लिए ही काम करती रहती है।”
पीएम मोदी ने कहा, “मैं जब भी अरुणाचल प्रदेश आता हूँ, एक नई उमंग, ऊर्जा और नया उत्साह लेकर जाता हूँ। अरुणाचल के लोगों के चेहरे पर कभी भी उदासीनता और निराशा नहीं झलकती है। अनुशासन क्या होता है, ये यहाँ के हर व्यक्ति और घर में नजर आता है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब मैंने साल 2019 में इसका शिलान्यास किया था, तब चुनाव होने वाले थे। उस समय राजनीतिक टिप्पणीकारों ने शोर मचाया, कि हवाई अड्डा नहीं बनने जा रहा है। मोदी मतदान के कारण पत्थर खड़ा कर रहे है, लेकिन आज का उद्घाटन उनके मुँह पर करारा तमाचा है।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि आजादी के बाद पूर्वोत्तर एक अलग युग का गवाह बना। दशकों तक यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा। जब अटल जी की सरकार आई, तो पहली बार इसे बदलने का प्रयास किया गया। यह पहली सरकार थी, जिसने पूर्वोत्तर के विकास के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया। हमारी सरकार ने भी इन्हें अंतिम गांव, आखिरी छोर नहीं बल्कि राष्ट्र का प्रथम गांव मानकर कार्य किया।
PM Shri @narendramodi will shortly inaugurate Arunachal Pradesh's first greenfield airport, the Donyi Polo Airport in Itanagar, Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/JwRjkFB55n
— BJP LIVE (@BJPLive) November 19, 2022
बता दें, डोनी पोलो का अर्थ अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति में सूर्य को डोनी और चंद्रमा को पोलो कहा जाता है। हवाई अड्डे का नाम अरुणाचल प्रदेश की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। वहीं, डोनी पोलो हवाई अड्डे को 690 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है। इसका रनवे 2,300 मीटर लंबा है, और यह एयरपोर्ट सभी मौसम में संचालन के लिए उपयुक्त है।