प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 मई 2023) को खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के तीसरे सत्र का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस वर्ष खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 25 मई से 3 जून तक उत्तर प्रदेश में आयोजित किये जायेंगे। इस बार खेलों का शुभंकर जीतू बारहसिंघा है, जो यूपी का राज्य पशु है। इन खेलों में 4750 से अधिक एथलीट 21 खेलों में 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आज यूपी देशभर की खेल प्रतिभाओं का संगम बना है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जो 4,000 खिलाड़ी आए हैं, उनमें से अधिकांश अलग-अलग राज्यों से हैं, अलग-अलग क्षेत्रों से हैं।
मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं और यूपी का सांसद होने नाते खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में यूपी आए हुए… pic.twitter.com/Sa98AOp22L
— BJP (@BJP4India) May 25, 2023
खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, पिछले 9 सालों में भारत में खेलों का एक नया युग शुरू हुआ है। ये नया युग विश्व में भारत को एक खेल शक्ति बनाने का ही नहीं है ये खेलों के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण का भी नया दौर है।
पिछले 9 वर्षों में भारत में खेल का एक नया युग शुरू हुआ है।
ये नया युग विश्व में भारत को सिर्फ एक बड़ी खेल शक्ति बनाने भर का नहीं हैं बल्कि खेल के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण का एक दौर है।
– पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) May 25, 2023
पीएम मोदी ने कहा, कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाना प्रस्तावित है। स्पोर्ट्स अब पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा और देश की पहली राष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी के निर्माण से इसे और मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने युवा खिलाड़ियों से कहा, इन खेलों में भाग लेने से हम खेलेंगे भी और खिलेंगे भी।
‘नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ में स्पोर्ट्स को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाना प्रस्तावित है। स्पोर्ट्स अब पाठयक्रम का हिस्सा होने जा रहा है।
देश की पहली ‘राष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी’ के निर्माण से इसमें और मदद मिलेगी।
– पीएम @narendramodi https://t.co/HWCR8gxvvB
— BJP (@BJP4India) May 25, 2023
पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, “खेलों के प्रति पिछली सरकारों का जो रवैया रहा है उसका एक जीता जाता सबूत कॉमनवेल्थ घोटाला था। जो खेल प्रतियोगिता विश्व में भारत की धाक जमाने के काम आ सकती थी उसी में घोटाला कर दिया गया।”
The Commonwealth Games scam showed the attitude of the previous govt towards Sports. Games which would have enhanced India's image were made scam-ridden: PM Modi addresses athletes of Khelo India University Games being held in Uttar Pradesh pic.twitter.com/SDQ85kSD32
— ANI (@ANI) May 25, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि शहरी खेलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर पिछली सरकारें केवल 300 करोड़ रुपए खर्च किया करती थीं। हालाँकि, खेलो इंडिया पहल के तहत हमारी सरकार ने लगभग 3,000 करोड़ रुपए खर्च किए है।
In the schemes for the urban sports infrastructure, the previous govt only spent Rs 300 crore. However, under the Khelo India initiative our govt has spent around Rs 3,000 crore.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/Vvwm8YMBf6
— BJP (@BJP4India) May 25, 2023