प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में सेमीकंडक्टर उद्योग पर आधारित प्रदर्शनी सेमीकॉन इंडिया (Semicon India 2023) का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि 21वीं सदी के भारत में हर किसी के लिए अवसरों की भरमार है और भारत कभी किसी को निराश नहीं करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी ने शुक्रवार (28 जुलाई 2023) को गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉनइंडिया 2023 सम्मेलन के दौरान प्रदर्शनी में उपस्थित निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा, “इससे भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और साथ ही इसकी कमी से जूझने के लिए भारत के पास क्षमता तैयार होगी। उन्होंने कहा, कि हम सभी ने पिछले वर्ष सेमीकॉन इंडिया के पहले एडिशन में हिस्सा लिया था और तब चर्चा इस बात की थी, कि भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर में क्यों इंवेस्ट करना चाहिए।
#WATCH | At SemiconIndia Conference 2023, PM Narendra Modi says, "In India of the 21st century, there is immense opportunity for you. India's democracy, India's demography and dividend from India can double, triple your business." pic.twitter.com/NSGrrGjBTb
— ANI (@ANI) July 28, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि आज हवा का रुख बदला हुआ है। यह सब आप लोगों के कारण ही संभव हुआ है। पीएम मोदी ने निवेशकों से कहा, कि 21वीं सदी के भारत में आपके लिए अपार अवसर है। भारत का लोकतंत्र, भारत की जनसांख्यिकी और भारत से मिलने वाला लाभांश आपके व्यवसाय को दोगुना, तिगुना कर सकता है।
पीएम मोदी ने आंकड़ों के माध्यम से बताया, कि साल 2014 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 30 अरब डॉलर से भी कम था, लेकिन आज यह 100 अरब डॉलर को पार कर गया है। उन्होंने कहा, कि मात्र दो वर्षो में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल फोन का निर्यात भी दोगुना हो गया है। जो देश कभी मोबाइल फोन का आयातक था, वह आज दुनिया के बेहतरीन मोबाइल फोन बनाकर उनका निर्यात कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जैसे सॉफ्टवेयर को अपडेट करना आवश्यक है, वैसे ही यह कार्यक्रम भी है। सेमीकॉनइंडिया के माध्यम से उद्योग, विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं के साथ संबंध अपडेट होते रहते हैं। मेरा यह भी मानना है कि संबंधों में तालमेल के लिए यह आवश्यक है।”
#WATCH जैसे सॉफ़्टवेयर को अपडेट करना आवश्यक है, वैसे ही यह कार्यक्रम भी है। सेमीकॉनइंडिया के माध्यम से उद्योग, विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं के साथ संबंध अपडेट होते रहते हैं। मेरा यह भी मानना है कि संबंधों में तालमेल के लिए यह आवश्यक है: सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2023 में… pic.twitter.com/qu0kQDopBI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023