प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार (26 अक्टूबर 2023) को गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। गोवा के मडगांव में 26 अक्तूबर से 9 नवंबर तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में 10 हजार से अधिक एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। राष्ट्रीय एकता की थीम पर आधारित उद्घाटन समारोह में 600 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया।
मडगांव के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा, कि खेल के क्षेत्र में भारत की सफलता देश की पूरी सफलता से अलग नहीं है। भारत खेल में हर दिन नए कीर्तिमान बना रहा है और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत 2030 में यूथ ओलंपिक और 2036 में ओलंपिक का आयोजन करने के लिए तैयार है, ओलंपिक के आयोजन की हमारी आकांक्षा सिर्फ भावनाओं तक सीमित नहीं है बल्कि इसके ठोस कारण हैं।”
#WATCH | On the inauguration of the 37th National Games at Pandit Jawaharlal Nehru Stadium, PM Narendra Modi says, “I have assured the IOC that India is ready to host Youth Olympics in 2030 and Olympics in 2036… By 2036, India will be one of the major economic powers, and there… pic.twitter.com/vueEg5kUQW
— ANI (@ANI) October 26, 2023
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने आईओसी को आश्वासन दिया है, कि भारत 2030 में युवा ओलंपिक और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। 2036 तक भारत प्रमुख आर्थिक शक्तियों में से एक होगा और देश में एक बहुत बड़ा मध्यम वर्ग होगा। भारत का अंतरिक्ष से लेकर खेल तक हर जगह डंका बजेगा। भारत आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने को तैयार है, और इसलिए तब तक ओलंपिक भी हमारे लिए आसान हो जाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि राष्ट्रीय खेल ऐसे समय पर हो रहे है, जब देश खेल की दुनिया में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। उन्होंने एशियाई खेलों में 70 साल पुराने रेकॉर्ड को तोड़ने की सफलता का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘खेल की दुनिया में भारत की हाल की सफलता हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है।’ राष्ट्रीय खेलों को हर युवा एथलीट के लिए एक मजबूत लॉन्चपैड बताते हुए प्रधानमंत्री ने उनके सामने मौजूद विभिन्न अवसरों की बात की और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने कहा, कि भाजपा सरकार ने खेलो इंडिया से लेकर तमाम अभियानों के जरिये देश में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए नया इकोसिस्टम बनाया है। उन्होंने कहा, कि बीते नौ वर्षों में देश के गाँव-गाँव से टैलेंट की खोज कर उन्हें ओलंपिक पोडियम तक पहुँचाने का रोडमैप बनाया है। इसी का सुखद परिणाम आज पूरा देश देख रहा है।
Inaugurating the 37th National Games in Goa. It celebrates India’s exceptional sporting prowess. https://t.co/X0Q9at0Oby
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2023
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी, कि इस वर्ष खेल बजट नौ साल पहले के खेल बजट से तीन गुना अधिक है। उन्होंने कहा, कि खिलाड़ियों को 6 लाख रुपये हर साल छात्रवृत्ति मिल रही है। खेलो इंडिया के तहत ढूंढे गए करीब 125 खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में हिस्सा लिया और 36 मेडल जीते। उन्होंने कहा, ‘खेलो इंडिया के जरिए प्रतिभाओं की खोज करना, उनका पोषण और उन्हें टॉप्स द्वारा ओलंपिक पोडियम तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण देना हमारे रोडमैप में शामिल है।’
पीएम मोदी ने गोवा को समारोहों की भूमि बताते हुए गोवा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और शिखर सम्मेलनों के केंद्र के रूप में राज्य के बढ़ते कद का उल्लेख किया। 2016 के ब्रिक्स सम्मेलन और कई G-20 सम्मेलनों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर खुशी व्यक्त की, कि G-20 द्वारा ‘सतत पर्यटन के लिए गोवा रोडमैप’ को अपनाया गया।
गौरतलब है, कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मिल रहे सरकारी सहयोग से अंतरराष्ट्रीय पर एथलीटों के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। दरअसल, उच्चकोटि का प्रदर्शन करने वालों की पहचान करने तथा खेलों की लोकप्रियता को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट आयोजित करने के महत्व को पहचानते हुए देश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाता है।
बता दें, राष्ट्रीय खेलों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। वहीं, इंटरनेट -स्ट्रीम के जरिए यूट्यूब पर भी इन खेलों का प्रसारण प्रसार भारती कर रही है।