मध्य प्रदेश खरगोन जनपद की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के निवासी दिव्यांग आयुष ने विलक्षण प्रतिभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना मुरीद बना दिया है। दरअसल, पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में आयुष कुंडल की अद्भुत कला का जमकर प्रशंसा की। इसके साथ ही 25 वर्षीय आयुष कुंडल से आज मुलाकात कर उसे आर्शीवाद दिया भी दिया।
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष कुंडल को फॉलो कर उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग और यूट्यूब चैनल को प्रमोट भी किया है। इस संबंध में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आयुष के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की। इसमें आयुष और पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद की एक पेंटिंग के साथ नजर आ रहे है। बताया जा रहा है, कि आयुष का पीएम मोदी से मिलना खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों के चलते संभव हो पाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष कुंडल की एक तस्वीर ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, कि आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की, और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूँ।
आज @aayush_kundal से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं। pic.twitter.com/hHskGAFQXW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2022
इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप आयुष कुंडल की पेंटिंग को जरूर देखें। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं।” पीएम ने आयुष के यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है।
आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप @aayush_kundal की पेंटिंग को जरूर देखें। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं। उनके चैनल का लिंक है https://t.co/8NSZ90UUCT
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2022
जानकारी के अनुसार, आयुष कुंडल मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह के रहने वाले है। पैदाइशी विकारों की वजह से आयुष अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम नहीं है, और आयुष के हाथ भी काम नहीं करते है। इसके साथ ही वह बोल भी नहीं सकते है, लेकिन आयुष अपने पैरों की उँगलियों से अद्भुत पेंटिंग बनाते हैं। प्रकृति प्रदत शारीरिक कमियों के बावजूद आयुष ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते सबका दिल जीत लिया है। बता दें, उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी।