प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 सितंबर 2023) को भगवान शिव की नगरी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। वाराणसी स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ॐ नमः पार्वती पतये’ व ‘हर-हर महादेव!’ के उद्धघोष के साथ अपना संबोधन आरंभ किया। पीएम मोदी ने कहा, कि वे एक ऐसे दिन काशी आए है, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुँचने का एक महीना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा, कि एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहाँ काशी में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने जातालाब गंजारी, वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, कि काशी में जिस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है, वो न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा।
प्रधानमंत्रो मोदी ने कहा, कि इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से अधिक लोग बैठकर मैच देख पाएँगे। उन्होंने कहा, कि जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। पीएम मोदी ने कहा, कि आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है और नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है, ऐसे में जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले हुए ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स’ का जिक्र करते हुए कहा, इन गेम्स के इतिहास में पिछले कई दशकों में भारत ने कुल मिलाकर जितने पदक जीते थे, उससे ज्यादा पदक सिर्फ इस साल जीतकर दिखा दिए है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि खेलों में आज भारत को जो सफलता मिल रही है, वो देश की सोच में आए बदलाव का परिणाम है। इस दोराम पीएम मोदी ने ‘जो खेलेगा, वही खिलेगा’ का नारा भी दिया। उन्होंने कहा, कि खेल इंफ़्रास्ट्रक्चर बनने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलता है। उन्होंने ‘खेलो इंडिया’ अभियान का भी जिक्र किया, जिसके तहत देश के कोने-कोने से प्रतिभाओं को अवसर मिल रहा है। पीएम मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस दौरान रोड शो भी किया।
पीएम मोदी ने कहा, “हमारा प्रयास वाराणसी के युवाओं को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराने का है। इसी विचार के साथ इस नए स्टेडियम के साथ ही सिगरा स्टेडियम पर भी करीब 400 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, काशी का सांसद होने के नाते मैं यहाँ हुए बदलावों का भी साक्षी बना हूँ। सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान जो उत्साह यहाँ रहता है, उसकी जानकारी भी मुझे मिलती रहती हैं।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नया स्टेडियम काशी की संस्कृति और इतिहास के अलावा आध्यात्मिक को भी चित्रित करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए है। ये इसके साथ ही स्टेडियम के निर्माण पर बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स, घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था और अग्रभाग पर बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं। स्टेडियम के पवेलियन में मीडिया सेंटर की बनावट डमरू के आकार की होगी।