लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों और नई सरकार को लेकर बन रहे सस्पेंस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्रपति ने भी उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया। हालाँकि, नई सरकार के गठन तक पीएम मोदी कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। पीएम मोदी ने बुधवार (5 जून 2024) को राष्ट्रपति भवन पहुँचकर अपना इस्तीफा सौंपा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के त्यागपत्र पर राष्ट्रपति भवन द्वारा एक्स पोस्ट के माध्यम से सूचित किया गया, “पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अपना और केंद्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंपा। राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया।”
प्रधानमंत्री @narendramodi ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अपना और केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंपा। राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का… pic.twitter.com/n9yri078uH
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2024
इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट की बुधवार (5 जून 2024) को अंतिम बैठक संपन्न हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुँचे और अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा। बता दें, कि मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।
गौरतलब है, कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सामने आए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तीसरी बार बहुमत प्राप्त किया है। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें हासिल की है। हालाँकि, बीजेपी स्पष्ट तौर पर अकेले बहुमत के आँकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं विपक्षी इंडी गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत हासिल की।